
किसी ऊँची जगह चढ़ते वक़्त “अल्लाहु अकबर” कहो
बुखारी: 2994
. किसी निची जगह उतरते वक़्त “सूब्हानअल्लाह” कहो
बुखारी: 2994
. जब कोई तुम्हारा हाल पुछे तो “अल्हम्दुलिल्लाह” कहो
तबरानी औसत: 4374
किसी काम का इरादा या वादा करते वक़्त “इंशाअल्लाह” कहो
बुखारी: 5242
जब कोई तुम पर अहसान करे उसे “जज़ाक अल्लाहु ख़ैर” कहो तिर्मिज़ी: 1954
नेमत मिलने पर “अल्हम्दुलिल्लाह” कहो
इब्न माजह: 3805
किसी मुसिबत या मौत की ख़बर सुनने पर “इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिऊन” कहो ।
मुस्लिम: 2126
छिंक आने पर “अल्हम्दुलिल्लाह” कहो और सुनने वाला “यरहमुकल्लाह” कहे
मुस्लिम: 2992
किसी अच्छी चिज़ देखने पर “माशाअल्लाह ला क़ुव्वता इल्लाबिल्लाह” कहो
इब्न सुन्नी: 207
घर मे दाख़िल होते वक़्त “बिस्मिल्लाह” कहो
मुस्लिम: 2078
ईमान ताज़ा करने के लिए “ला इलाहा इल्लल्लाह मूहम्मदुर्रसूलुल्लाह” कहो
अहमद: 8718
घर से निकलते वक़्त “बिस्मिल्लाही तवक्कलतु अलल्लाह ला हौला वला क़ुव्वता इल्लाबिल्लाह” कहो
अबु दाऊद: 5095
मेरे बाद जिस ने मेरी किसी ऐसी सुन्नत को जिंदा किया जो मिट चुकी थी तो उस को उस पर अमल करने वाले की तरह सवाब मिलेगा तिर्मिज़ी: 2677