ACCOUNT OF THE NIGHT JOURNEY OF THEAPOSTLE OF ALLAH, MAY ALLAH BLESS HIM, TO BAYTAL-MUQADDAS

img-20220422-wa00668893222071958560084

Volume 1, Parts 1.56.1
Muhammad Ibn `Umar al-Aslami informed us; he said: Usámah Ibn
Zayd al-Laythi related to me on the authority of `Amr Ibn Shu`ayb, he
on the authority of his father, he on the authority of his (`Amr’s) grandfather;
(second chain) he (Ibn Sa`d) said: Musa Ibn Ya`qub al-Zam`i
related to me on the authority of his father, he on the authority of his
(Musa’s) grand-father, he on the authority of Umm Salamah; (third
chain) Musà said: Abu al-Aswad related to me on the authority of
`Urwah, he on the authority of `Ayishah; (fourth chain) Muhammad Ibn
`Umar said: Ishag Ibn Hazim related to me on the authority of Wahb Ibn
Kaysàn, he on the authority of Abu Murrah the mawla of `Aqil, he on the
authority of Umm Hani daughter of Abu Tálib (fifth chain) he (Ibn Sa`d)
said: `Abd Allah Ibn Ja`far related to me on the authority of Zakariya
Ibn `Amr, he on the authority of Abu Mulaykah, he on the authority of
Ibn `Abbas and others; their consolidated narrations are:
The Apostle of Allah, may Allah bless him, was taken by night on the
seventeenth night of First Rabi` before Hijrah, and one year before the
blockade in the mountainpass of Abu Talib, to Bayt al-Muqaddas. The
Apostle of Allah, may Allah bless him, said: I was mounted on a beast
whose size was between a donkey and a mule, with two wings in its
thighs, which came up to its hoofs and were set in them. When I went
near it to ride, it became restive. Thereupon Gabriel placed his hand on
its head and said: 0 Buràq ! are you not ashamed of what you are doing?
By Allah no servant of Allah has ridden you before Muhammad, more
honoured in the sight of Allah. It felt ashamed till it was covered with
sweat, and became calm; then I muounted it. It moved its ears, and the
earth shrank to such an extent that its hoofs (seemed to touch its surface)
at the end of the range of our sight, It had a long back and long ears.
Gabriel accompanied me and he never lost touch with me nor did I till we
reached Bayt al-Muqaddas; and al-Buraq reached its halting place. It
was tied there and it was the place where the beasts [P. 144] of the
Prophets were tied before the Apostle of Allah, may Allah bless him. He
(Prophet) said: I saw the Prophets who had assembled there for me. I saw
Abraham, Moses and Jesus and, I thought there must be some one to lead
them (in prayers); Gabriel made me go forward till I offered prayers in
front of them and inquired from them (about their mission). They said:
We were commissioned with Unity (of Allah).
Some of them (narrators) said: The Prophet, may Allah bless him,
had disappeared that night, so the members of family of `Abd al-Muttalib
went out to search him. Al-`Abbas went to Dhu Tuwa and began to
shout: 0 Mubammadp! 0 Mubammad! The Apostle al Allah, may Allah
bless him, said: I am here. He said: 0 my mother’s son! You have worried
the people since the (beginning of the) night, where had you been? He
said: I am coming from Bayt al-Muqaddas. He said: In one night? He
said: Yes. He said: Did you experience anything which was not good? He
said: I did not experience anything but good. Umm Hani said: He was
taken on this journey from our house. He slept that night with us; he
offered al-`Isha prayers, and then he slept. When it was pre-dawn we
awoke him (to offer) morning (prayers). He got up and when he offered
morning prayers he said: 0 Umm Hàni! I offered al-Ishá prayers with
you as you witnessed, then I reached Bayt al-Muqaddas and offered
prayers there; then I offered morning prayers before you. After this he
got up to go out; I said to him: Do not relate this to the people because
they will belie you and harm you. He said: By Allah I shall relate to them
and inform them. They wondered at it and said: We have never heard a
thing like this. The Apostle of Allah, may Allah bless him, said to
Gabriel; 0 Gabriel ! my people will not confirm it. He said: Abu Bakr will
testify to it; and he is a1-Siddiq. The narrator added: Many people who
had embraced Islam and offered prayers went astray. (The Prophet
continued,) I stood at al-Hijr, visualised Bayt al-Muqaddas and described
its signs. Some of them said: How many doors are there in that mosque? I
had not counted them so I began to look at it and counted them one by
one and gave them information concerning them. I also gave information
about their caravan which was on the way and its signs. They found them
as I had related. Allah, the Almighty, the Great, revealed: “We appointed
the vision which We showed thee as an ordeal for mankind”. (Qur’an,
17:63) He (Ibn Sa`d) said: It refers to the vision of the eye which he saw
with the eye.

Volume 1, Parts 1.56.2
Hujayn Ibn al-Muthanna informed us: `Abd al-`Aziz lbn `Abd Allah Ibn
Abi Salamah informed us on the authority of `Abd Allah Ibn al-Fad1, he
on the authority of Abu Salamah he on the authority of Abu Hurayrah;
he said:
The Apostle of Allah, may Allah bless him, said: I found myself in al-Hijr
while the Quraysh were putting questions about my nocturnal Journey.
They asked me about Bayt al-Muqaddas which I had not fully
recollected, so I became nervous like which I had never been. Allah
brought it before me and I was looking it what they were asking about;
and so I informed them. I was shown the group of the Prophets and lo!
Moses was standing and offering prayers, and lo ! he appeared to be
hardworking as if he was a member of the tribe of (Azd) Shanu’ah, lo!
`Isa Ibn Maryám was offering prayers standing, and the person most
resembling him is `Urwah (P.145] Ibn Masud al-Thaqafi, and lo! Ibrahim
was offering prayers standing and the person most resembling him is
your companion, referring to himself. When it was the time of prayer I
led them. When I had finished the prayers, a person said to me; O
Muhammad ! it is Malik, the warden of hell, salute to him. I turned to
him, and he was the first to offer me greetings (salám).

Advertisement

हज़रत सिद्दीके अकबर रज़ियल्लाहु अन्हु का ख़्वाब

हज़रत सिद्दीक़ अकबर रज़ियल्लाहु अन्हु क़ब्ल अज़ इस्लाम (इस्लाम लाने से पहले) एक बहुत बड़े ताजिर ( व्यापारी) थे । आप तिजारत के सिलसिले में मुल्के शाम में तशरीफ़ फ़रमा थे कि एक रात ख़्वाब में देखा कि चांद और सूरज आसमान से उतरकर उनकी गोद में आ पड़े हैं। हज़रत सिद्दीक अकबर रज़ियल्लाहु अन्हु ने अपने हाथ से चांद और सूरज को पकड़कर अपने सीने से लगाया और उन्हें अपनी चादर के अंदर कर लिया। सुबह उठे तो एक ईसाई राहिब के पास पहुंचे और उससे इस ख़्वाब की ताबीर पूछी । राहिब ने पूछा कि आप कौन हैं? आपने फ़रमायाः मैं अबू बक्र हूं। मक्का का रहने वाला हूं। राहिब ने पूछाः कौन से क़बीले से हैं? आपने फ़रमायाः बनू हाशिम से। ज़रियए मआश (रोज़ी-रोटी का ज़रिया) क्या है? फ़रमायाः तिजारत। राहिब ने कहाः तो फिर ग़ौर से सुन लो, नबी आख़िरुज्ज़मां हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम तशरीफ़ ले आये । वह भी इसी क़बीला बनी हाशिम से हैं ; वह आख़िरी नबी हैं। अगर वह न होते तो खुदाए तआला ज़मीन व आसमान को पैदा न फ़रमाता । किसी नबी को भी पैदा न फ्रमाता । वह अव्वलीन व आख़रीन के सरदार हैं । ऐ अबू-बक्र! तुम उसके दीन में शामिल होगे और उसके वज़ीर और उसके बाद उसके ख़लीफ़ा बनोगे । यह है तुम्हारे ख़्वाब की ताबीर । यह सुन लो । (जामिउल मोजिज़ात सफा ४, नुजहतुल मजालिस जिल्द २, सफा ३०२ )

मैंने उसी नबी पाक की तारीफ व नअंत तौरात व इंजील में पढ़ी है। मैं उस पर ईमान ला चुका हूं और मुसलमान हूं। लेकिन ईसाईयों के ख़ौफ़ से अपने ईमान का इज़हार नहीं किया। हज़रत सिद्दीक़ अकबर रज़ियल्लाहु अन्हु ने जब अपने ख़्वाब की ताबीर सुनी तो इश्के रसूल का जज़्बा बेदार हुआ और आप फ़ौरन मक्का मोअज्ज़मा वापस आये । हुजूर की तलाश करकेबारगाहे रिसालत में हाजिर हुए। दीवारे पुर अनवार (आपके नूरानी दीदार से) अपनी आंखों को ठंडा किया। हुजूर ने फरमाया: अबू बक्र तुम आ गये। लौ अब जल्दी करो और दीने हक में दाखिल हो जाओ। सिद्दीक अकबर ने अर्ज किया बहुत अच्छा हुजूरा मगर कोई मोजिजा तो दिखाइये। हुजूर ने फरमाया: वह ख्वाब जो शाम में देखकर आये हो। उसकी ताबीर जो उस राहिब से सुनकर आये हो मेरा ही तो मोजिजा है। सिद्दीक अकबर ने यह सुनकर अर्ज किया सच फरमाया ऐ अल्लाह के रसूल आपने! मैं गवाही देता हूं कि आप वाकई अल्लाह के सच्चे रसूल हैं।

(जामिउल मोजिजात सफा ४, नुजहतुल मजालिस जिल्द २, सफा ३०२)

सबक: हजरत अबू बक्र सिद्दीक रजियल्लाहु अन्हु हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के वजीर अव्वल और खलीफए बिला फसल हैं। यह बात पहले ही से मुकर्रर हो चुकी थी। इंजील व तौरेत के हाकिम भी इस हकीकृत से बाखबर थे। फिर जो आप की वजारत व खिलाफत का इंकार करके वह किस कद्र नावाफिक व बे खबर हैं।

यह भी मालूम हुआ कि हमारे हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अगली पिछली दिन और रात की सब बातें जानते थे और आपसे कोई बात गायब न थी।

नबी करीम ﷺ ने फरमाया:अपना पैग़ाम मैं खुद लेकर जाऊँगा या अली

अपना पैग़ाम मैं खुद लेकर जाऊँगा या अली

पहली हदीस

रावीयान ए हदीस, अहमद बिन सुलेमान, यहया बिन आदम, इस्राईल बिन यूनुस, अबु इस्हाक़।

हब्शी बिन जुनादह अस्- सलूली से रिवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम ने फरमाया कि, “अली मुझसे है और मैं अली से हूँ, मेरा पैग़ाम कोई नहीं पहुँचाएगा मगर मैं और अली । “

दूसरी हदीस

रावीयान ए हदीस, मुहम्मद बिन बश्शार, अफ्फ़ान बिन मुस्लिम, अब्दुस्- समद बिन अब्दुल वारिस, हम्माद बिन सलामह, सिमक बिन हर्ब ।

हज़रत अनस रज़िअल्लाहु अन्हो से रिवायत है कि, हुज़ूर रिसालत म’आब सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम ने हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो को सूरः बारात देकर भेजा और फिर उनको वापिस बुलाकर फरमाया की इसे कोई शख़्स नहीं पहुँचाएगा मगर वो जो मेरे अहल से हो।”, फिर हज़रत अली करम अल्लाहु वज्हुल करीम को बुलाकर, सूरः बारात उन्हें अता कर दिया।

तीसरी हदीस-

रावीयान ए हदीस, अल्-अब्बास बिन मुहम्मद (अद्-दौरी), अबु नूह (अब्दुर्रहमान बिन ग़ज़वान), कु’द (कुरद), यूनुस बिन अबु इस्हाक़, अबु इस्हाक़।

ज़ैद बिन यसी, रिवायत बयान करते हैं कि हुज़ूर मुहम्मद सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम ने सूरः बारात देकर, हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो को अहल ए मक्का की तरफ भेजा, फिर हज़रत अली अलैहिस्सलाम को उनके पीछे भेजा की वो मक्तूब उनसे खुद ले लें और अहल ए मक्का की तरफ़ जाएँ।

फरमाया कि फिर हज़रत अली अलैहिस्सलाम, हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो से मिले और उनसे वो ख़त ले लिया। पस हज़रत अबु बकर ग़मनाक हालत में वापिस आ गए। लोगों ने अर्ज़ किया, “या रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम, क्या कोई आयत नाज़िल हुई है?”

आप सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम ने फरमाया, “नहीं, बल्कि मुझे, अल्लाह तबारक व तआला ने हुक्म दिया है की पैग़ाम को या तो मैं ले खुद पहुँचाऊँ या मेरे अहलेबैत पहुँचाएं।

चौथी हदीस

रावीयान ए हदीस, ज़करिया बिन यहया, अब्दुल्लाह बिन उमर बिन मुश्का’दनह, अस्बात बिन मुहम्मद, फित्र, अब्दुल्लाह बिन शरीक, अब्दुल्लाह बिन रुकेम।

हज़रत साद रजिअल्लाहु अन्हो से रिवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम ने हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो को सूरः बारात लेकर भेजा, यहाँ तक कि वो रास्ते पर थे, की आप सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम ने हज़रत अली अलैहिस्सलाम को भेजा कि वो सूरः बारात, हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो से वापिस ले लें, फिर हज़रत अली ने हज़रत अबु बकर से सूरः वापिस ली तो हज़रत अबु बकर ने इस बात का ग़म अपने दिल में महसूस किया, पस रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम ने फरमाया कि, “इसे, कोई नहीं पहुँचाएगा, मगर मैं खुद या वो शख्स जो मुझसे हो।”

पाँचवीं हदीस

मलिक बिन रावीयान ए हदीस, इस्हाक़ बिन इब्राहीम, अबु कुर्राह मूसा बिन तारिक़, अब्दु जुरेज, अब्दुल्लाह बिन उस्मान बिन खुसेम, अबुज्- जुबैर

हज़रत जाबिर रज़िअल्लाहु अन्हो बयान करते हैं कि जब उमरा (अल्-जि रानह) से वापिस आए तो आपने, हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो को हज के लिए रवाना किया, हम भी आपके साथ थे, यहाँ तक की मक़ाम ए अल्-अर्ज पर, सुबह की नमाज़ के लिए कपड़ा बिछाया और जब तकबीर के लिए खड़े हुए तो ऊँट की आवाज़ सुनी। चुनाँचे तकबीर में तवक्फ़ किया गया क्योंकि ये रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम की नाका मुबारक अल्जद अ की आवाज थी।

हमने ख्याल किया कि रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम भी हज के लिए तश्रीफ़ ले आए हैं, लिहाजा आपके साथ में नमाज़ अदा की जाए। तो जब ऊँटनी से उतरकर हज़रत अली अलैहिस्सलाम तश्रीफ़ लाए तो, हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो ने उनसे पूछा कि, “अली आप अमीर हैं या येलची (पैगाम लाने वाला) ?

हज़रत अली करम अल्लाहु वज्हुल करीम ने फरमाया, “मुझे रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम ने भेजा है कि मवाक़िफ़ हज में लोगों पर सूरः बारात तिलावत करूँ, पस हम मक्का मुअज्ज़मा में दाखिल हुए तो अय्याम अत्-तरविया से कल्ब एक रोज़, हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो खड़े हुए और लोगों को ख़िताब करते हुए उनसे गुफ्तगू की और मनासिक ए हज बयान किया। यहाँ तक कि जब आप फारिग हुए तो हज़रत अली अलैहिस्सलाम खड़े हुए और आपने लोगों पर सूरः बारात पढ़ी यहाँ तक की ख़त्म हो गई।

इसके बाद अन्-नहर के रोज़ भी, हम मिना गए, जहाँ हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो ने खुत्बा दिया और मिना, कुर्बानी और बाकि मनासिक बयान किए, फिर हज़रत अली अलैहिस्सलाम खड़े हुए और आपने लोगों पर सूरः बारात पढ़ी यहाँ तक की पूरी हो गई। फिर अन्-नफ्र के रोज़ भी हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो ने खुत्बा दिया और मिना से जल्दी वापिसी करने, शैतान को कंकड़ियाँ मारने और कुछ मनासिक बयान किए और फिर हज़रत अली अलैहिस्सलाम खड़े हुए और आपने लोगों पर एक बार फिर सूरः बारात पढ़ी यहाँ तक की वो पूरी हो गई।