इमरान बिन हुसैन की हदीस

इमरान बिन हुसैन की हदीस

हदीस

रावीयान ए हदीस, अल-अब्बास बिन अब्दुल अजीम अल्-अम्बरी, उमर बिन अब्दुल वहाब, मुअ’तमिर बिन सुलेमान, मंसूर बिन अल-मुअ’तमिर, रिबई बिन हिरश।

हज़रत इमरान बिन हुसैन रजिअल्लाहु अन्हो से रिवायत है कि, रसूलुल्लाह सल्लललाहु , अलैहे व आलिही वसल्लम ने फरमाया कि, “मैं उस शख्स को झंडा अता करूँगा जो, अल्लाह त’आला और उसके रसूल से मुहब्बत करता है और अल्लाह तआला और उसका रसूल भी उस से मुहब्बत करते हैं।”

पस आप सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम ने हज़रत अली अलैहिस्सलाम को बुलाया और आप अली अलैहिस्सलाम आशूब चश्म में मुन्तिला थे। पस अल्लाह तआला ने आपके हाथ पर फ़तह अता फरमाई।

Leave a comment