अक्सर लोगो का ये सवाल होता है की मौला अली अलैहिसलाम ने तलवार क्यों नहीं उठायी???
उन लोगो को तारीखी जवाब देने जा रहा हु।
कंज अल उम्माल की हदीस न. 31519
जो की कुछ इस तरह से है
“रसूलल्लाह सल्ललाहो अलैहि वसल्लम ने मौला अली अलैहिसलाम से कहा “जब लोग दुनिया को चाहने लगेंगे और मीरास को हड़प कर लेंगे और पैसो से इतनी मुहब्बत करने लगेंगे और अल्लाह के दीन का इस्तेमाल आमदनी के लिए और खुद के मतलब के लिए करने लगेंगे तो तुम क्या करोगे??””
मौला अली ने जवाब दिया
“मैं उनको उनके हाल पर छोड़ दूंगा और अल्लाह और उसके रसूल की इताअत में रहूँगा, मैं दुनिया के मसलो में सब्र करूँगा जब तक आप से मिल न लु”
फिर रसूलल्लाह सल्ललाहो अलैहि वसल्लम ने कहा “बिलकुल सही कहा और कहा अय अल्लाह अली को सब्र अता करना”
– Kanz-ul-Ummaal Vol 11, Pg 143, No. 31519





