हदीस शरीफ
नबी ए करिम (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने इरशाद फरमाया जिस (मुसलमान) ने अपनी एक भी लड़की या बहन की परवरिश की और उसे सराई अदब सिखाया,उसे प्यार व मुहब्बत से पेश आया और उनकी शादी (निकाह) करवा दी तो अल्लाह तआला उसे जन्नत मे दाखिल करेगा।
📚{अबु दाऊद, जिल्द-3, बाब-578, हदीस-1706.}

