Meraj un Nabi صلى الله عليه وسلم

WhatsApp Image 2020-03-22 at 6.06.36 PMWhatsApp Image 2020-03-22 at 6.06.40 PMWhatsApp Image 2020-03-22 at 6.09.06 PM

Meraj ki itni Alag Alag Riwayaten kyu?
“Aaqa SallAllahu Alaihi wa Aalihi wa Sallam ki Hasti-e-Muqaddasa ke Goshe 3 hain, so Meraj ke Marhaley bhi 3 banaye gaye! Pehla Marhala Masjid-e-Haram se Masjid-e-Aqsa tak, Ye Huzoor ki Bashariyat ki Meraj thi. Dusra Marhala Masjid-e-Aqsa se Sidratul Muntaha tak, ye Huzoor ke Nooraniyat ki Meraj thi. Aur Teesra Marhala Sidratul Muntaha se Qaaba Qausaine Aou Adna tak, Ye Huzoor ke Haqiqat ki Meraj thi!
Lekin Tafseel bhi zyada pehle hisse ki batayi Quran-e-Majeed ne, kyunke jinko sunaya bataya jaraha hai, unko samjh he isi hisse ki aani hai!
Ek aadmi jab safar pe jaata hai, bada jaame safar karta hai, wo waha jaake shahaan-e-mamlukat aur badshaho se, prime minister, president se bhi meetings karta hai, wuzara se bhi karta hai unke mahallat bhi dekhta hai, fir unki zaraat ka mutaala karta hai, unki industry bhi dekhta hai, unke chamber of commerce me bhi jata hai, unki trade bhi dekhta hai, unki productions bhi dekhta hai, economy bhi dekhta hai, fir unke defense me jaata hai, defense bhi dekhta hai ke kya kya defense ki taqat hai, technologies kitni hai wo bhi dekh aata hai saara. Is tarah Taleem keliye universities dekhta hai colleges dekhta. To goya beshumar juda juda goshe hain, un saaro ka ek hamagir daura karke Mushahada karke wapis aata hai. Waapas karke aapb aapke paas aagaya, ab tarah tarah ke log usse puchne aate hain ke aap bada daura karke aaye hain to kuch hame bhi sunayen. Ab ek wafad aaya wo asateza, teachers ka wafad hai, ab ulama asateza ko wo defense aur economy ki tafsilat nahi bataega. Kyunke wo dekhega ke mere mukhatib is waqt asateza, ulama hain, to wo jo usne taleemi idaro aur nizam-e-taleem ka muayana kiya safar ke dauran, uski tafsilaat unke saamne zyada bayan karega! Baaki chize ijmaalan kehdega.
Uske baad uske saamne scientist aagaye, unke saamne technology aur science ki tarakki ke goshe zyada bayan karega, baaki chize kum bayan karega! Fir teesra wafad aagaya taajiro, businessmen, industrialists ka, unhone aake pucha ke sunayen, to usne fir wahaki technology ka industry ka trade ka bayan karega, export import ka bayan karega. Economist aaye to unko economy ki tafseel bataega. Fir siyasat daano ka wafad aagaya, to unko wahaki parliament ki baat bataega, assembiles ki bataega, political system ka bataega, legislature ka batayega.
Al garaz usne daure me sab kuch dekha magar zaruri nahi ke har sunne waale ko sab kuch batade! Ye jawab hai bahotse sawalo ka! Log kehte hain ke us Hadees me to ye bayan nahi hu, usme ye bayan nahi hua, fula me ye bayan nahi hua, fula jagah to ye nahi farmaya, fula Hadees aayi hai usme to ye tazkira nahi kiya! Arey Meraj ko samjhna ho tamam Ahadees ko samne rakho to Waqiya-e-Meraj samjhme aata hai! Isliye ke Tajdar-e-Kainat jab Meraj ki Shab Subh uthe to dhadadhad kafile aane lage! Abu jahal bhi aagaya, abu lahab bhi aagaya, kuffar bhi aagaye Quraish bhi aagaye, munkireen bhi aagaye, ab unhe kya khabar ke aasman kya hai, Maala-e-Aala kya hai, Sidratul Muntaha kya hai! Jab wo aaye to unhe fakat Masjid-e-Haram se Masjid-e-Aqsa tak ki khabar dedi! JItna wo jante they Shaam ke mulk me safar keliye jaate they tijarat karte they, to Baytul Maqdis me bhi aana jana tha, jitni khabar thi unko utna kuch bata diya. Fir aur log aagaye, jo log usse upar se kuch aagah they unhe upar ki khabar dedi. Aasman-e-duniya ka batadiya, Dusre ko dusre Aasman ka, teesre ko saatwe Aasman ka. Jinki fikr ki parwaaz Sab,a Samawat tak pahunchne waali thi, unko saat Aasman ki sair ka batadiya. Aur jinke fikr aur Maarifat ki Parwaaz Fauqas Samawat Sidratul Muntaha tak thi unhe Sidratul Muntaha ki khabar dedi!
Aur Jo Log Usse Aage samjhne waale, jab Abu Bakr aagaye, Umar aagaye, Ali aagaye, Unhe Kareeb bithakar Qaaba Qausian aur La-Makan ki Khabar dedi!!”
(Isliye itni alag alag riwayaten hai Meraj ki, jab saari riwayaat samne rakhi jaayen, tab jaake Meraj kuch samjhme aayega!)
SallAllahu Alaihi wa Ala Aalihi wa Sahbihi wa Baarik wa Sallim
-Shaykh-ul-Islam Dr. Tahir-ul-Qadri
Allahumma Salle Ala Sayyedina wa Maulana Muhammadiw wa Ala Aalihi wa Sahbihi wa Baarik wa Sallim

 

 

 

Allah ne Quran me farmaya ke Shab-e-Meraj me Qaaba Qausain e Aou Adna ke Intehayi Qurb o Wisaal ke Muqaam par Usne Apne Habib (SallAllahu Alaihi wa Aalihi wa Sallam) ko Wahi Farmayi: “Fa Aou Ha Ila Abdihi ma Aouha” yaani “Usne Apne Abde Mukarram par Wahi Farmayi Jo Wahi Farmayi”. (Surah Najm)

Hazrat Abdullah ibn Akeem RadiAllahu Anhu se riwayat hai ke Huzoor Nabi Kareem SwallAllahu Alaihi wa Aalihi wa Sallam ne irshad farmaya ke
“Allah Ta’ala ne Shab-e-Meraj wahi ke zariye Mujhe Ali ki 3 sifaat ki khabar di hai
1. Wo tamam momin ke Sardar hain.
2. Muttaqin ke Imam hain
3. Aur (Qayamat ke roz) Noorani chehre waalon ka Quaid honge.”

(KarramAllahu Wajhahul Kareem)

-Tabrani: al-Mu’ajam al Sageer 2/88

Allahumma Salli wa Sallim Ala Sayyedina Muhammadiw wa Ala Aali Sayyedina Muhammadin Ala Qadree Muhabbatika Feeh.

WhatsApp Image 2020-03-22 at 9.02.19 PM

Advertisement

हज़रत अली (अलैहिस्सलाम) के कथन (335 – 350)

हज़रत अली (अलैहिस्सलाम) के कथन (335 – 350)

335

हर व्यक्ति के माल में दो हिस्सेदार होते हैं – एक वारिस और दूसरे दुर्घटनाएँ।

336

जिस से माँगा जाए वो उस समय तक स्वतंत्र है जब तक कि वो वादा न कर ले।

337

बिना स्वंय कर्म किए दूसरों को अच्छे काम की ओर बुलाने वाला ऐसा है जैसे बिना कमान के तीर चलाने वाला।

338

ज्ञान दो तरह का है – एक वो जो आत्मा में रच बस जाए और एक वो जो केवल सुन लिया गया हो। और सुना हुआ ज्ञान लाभ नहीं देता जब तक कि वो मन में रच बस न जाए।

339

सही मशवरा और हुकूमत एक दूसरे के साथ होते हैं। अगर सही मशवरा होता है तो हुकूमत बाक़ी रहती है और अगर ये नहीं होता तो वो भी नहीं होती।

340

स्वच्छ चरित्र ग़रीबी का और शुक्र करना अमीरी का ज़ेवर है।

341

अत्याचारी के लिए न्याय का दिन उस दिन से अधिक कठिन होगा जब अत्याचारी ने अत्याचार किए थे।

342

सबसे बड़ी स्मृद्धि यह है कि जो दूसरों के हाथ में है उस की आस न रखी जाए।

343

जो कुछ कहा गया है वो सुरक्षित है। दिलों के भेद जाँचे जाने वाले हैं। हर व्यक्ति अपने कर्मों के हाथ गिरवी है। लोगों के शरीर कमज़ोर और उन की बुद्धियाँ भ्रष्ट हैं सिवाए उन के कि जिन को अल्लाह बचाए रखे, उन में से पूछने वाला उलझना चाहता है और जवाब देने वाला बिना ज्ञान के जवाब देता है। उन में जो सही राय रखते हैं उन को ख़ुशी व नाराज़गी पलटा देती है। उन में से जिस की बुद्घि परिपक्व होती है उस के दिल पर एक निगाह असर करती है और एक वाक्य उस के अन्दर क्रान्ति पैदा कर देता है।

344

आप (अ.स.) ने फ़रमायाः ऐ लोगो, अल्लाह से डरते रहो क्यूँकि कितने लोग हैं जो आशाएँ रखते हैं और उन को प्राप्त नहीं कर पाते, कितने ही ऐसे लोग हैं जो घर बनाते हैं लेकिन उनको उन में रहना नसीब नहीं होता और बहुत से ऐसे माल जमा करने वाले हैं जो जल्दी ही अपना माल छोड़ कर चले जाते हैं, ऐसा माल जो ग़लत तरीक़े से जमा किया गया हो या किसी का हक़ दबा कर प्राप्त किया गया हो और उस माल को हराम के तौर पर पाया हो और उस माल की वजह से पाप का बोझ उठाया हो। तो वो लोग उस माल का वबाल ले कर पलटे और अपने परवरदिगार के सामने दुखी हालत में जा पहुँचे। उन लोगों ने लोक व परलोक दोनों में घाटा उठाया, यही तो खुल्लम खुल्ला घाटा है।

345

पापों तक पहुँच न होना भी चरित्र स्वच्छ रहने का एक साधन है।

346

तुम्हारी प्रतिष्ठा सुरक्षित है मगर माँगने के लिए हाथ फैलाना उस प्रतिष्ठा को बहा देता है। अतः इस बात को देख लो कि तुम किस के सामने अपना मान गँवा रहे हो।

347

किसी की उस के अधिकार से अधिक सराहना करना चापलूसी है और उस की उस के अधिकार से कम सराहना करना कमज़ोरी या ईर्ष्या है।

348

सब से भारी पाप वो है जिस को करने वाला उसे हलका समझे।

349

जो व्यक्ति अपने पापों की तरफ़ देखेगा वो दूसरों के पापों की तरफ़ निगाह नहीं करेगा। जो अल्लाह की दी हुई रोज़ी से संतुष्ट रहेगा वो जो उस के हाथ से चला गया उस से दुखी नहीं होगा। जो अत्याचार की तलवार खींचता है उस का ख़ून भी उसी तलवार से बहता है। जो अपने कार्य ज़बरदसती करना चाहता है वो ख़ुद को  बरबाद कर लेता है। जो उठती हुई मौजों में फाँद पड़ता है वो डूब जाता है। जो बदनामी की जगहों पर जाएगा वो बदनाम होगा। जो अधिक बोलेगा वो अधिक ग़लतियाँ करेगा। जो इंसान ज़्यादा ग़लतियाँ करता है उस की शर्म कम हो जाए गी। और जिस की शर्म कम हो जाएगी उस के चरित्र की स्वच्छता उस से भी कम हो जाएगी और जिस के चरित्र की स्वच्छता कम होगी उस का दिल मुर्दा हो जाएगा। और जिस का दिल मुर्दा हो जाएगा वो नरक में जाएगा। और जो दूसरों के दोष देख कर नाक भौं सुकेड़े और वो चीज़ ख़ुद के लिए सही समझे  वो मूर्ख है और उस की मूर्खता में कोई शक नहीं है। संतोष ऐसी पूँजी है जो कभी समाप्त नहीं होती। जो मृत्यु को बहुत याद करता है वो थोड़ी सी दुनिया मिल जाने पर भी ख़ुश हो जाता है। जो व्यक्ति समझता है कि उस की कथनी उस की करनी का हिस्सा है वो सार्थक बातों के अलावा बात नहीं करता।

350

अत्याचारी की तीन पहचानें हैं। वो अपने से बड़े पर उस की अवज्ञा करके अत्याचार करता है, वो अपने से छोटे पर उस को तंग करके और उस को तकलीफ़ पहुँचा कर अत्याचार करता है और वो अत्याचारियों से सहयोग और उन की सहायता करता है।

BE’PARDA AURAT AUR QABAR KA AZAB

muslim-girl

Bat karty hai fb se me ye nahi kehta ke fb use na karo dunia me bhot si chze achi/buri hai bas use istmal kaise karna ye hum par depend,karta hai Kuch log fb ko sirf zyada friends bana ne k liye use karte hai kuch chat k liye aur kuch fb, ke jarye ISLAM ko faila rahe hai is naye dour me jinhe Quran ki ek aayat padhne ka time nahi tha hum pura din aap ko Quran ki aayat e aur Hadees E Nabwi sunate hai sallallahu AllaihiWassllam tou ye hua Acha istmal ab humare asli maqsad par aate hai

FACEBOOK par jhahilyat ke siwa kuch nahi dikhta mere muslim behne kal taq jho parda karti thi aaj be parda ho kar fb, par apne pic, upload karti nazar aati hai koi larka/larki pura din chat karty nazar aate hai larkiyo ko pehle request bhejte hai, fir achi achi bate karte hai, fir us larki ko yeh ahsas dilate hai ki dunia me sab se zyada pyar wahi karta hai, or juthe vaade karte nazar aate hai Allah kasam agar tumhe juthe wado’n ki saza bata dun tou tum kabhi wada na karo ge (agar aqal hai tou) ab ek din larka kisi aur se shadi kar leta hai, aur woh larki akeli reh jati hai fir wo bahane banata hai ignore karta hai ye hai facebook ki haqeqat, meri behno ase jahil larko se dur raho,tum qayamat ke din kya muh dikhao ge kya ye kho gi ke hume kisi ne bataya na tha?

BEPARDA AURAT CHAHE FB PAR HO YA ASAL ZINDGE ME GUNAH UTNA HE HOGA

::AB ASLI ZINDGE ME;;
Ab islam ki Haqiqat jano,be,parda aurat Islam gair mardo se parda karne ka huqm deta hai, aur tum be parwah ho kar fb par apna jism dikha rahi ho, dunia ko apna jism dikha rahi ho, taqe wo dekh kar maze le sake?

AL QURAN
Aur musalman aurato ko hukm do apni nigahe kuch nichi rakhe aur Parsai ki hifazat kare aur apna banao na dikhaye magar jitna khd
hi jahir he. Aur dupatte apne girebano par dale rahe aur apna singar jahir na kare magar apne shauharo par

(Kanzul iman,Para 18,Surah Noor,Aayat 31)

Kya tum hussaini ho? zara apni shaql dekho kya tum Pyare aaqa sallallahu allaihi wassllam ki ummati ho, agar ho tou mere behno parda karlo, aap ye na samajh na ke fb par bethe, ye page par kya bate kahi ja rahi hai, Me tumhre nabi ki ummati aur tumhari choti behen hun, Aaj tumhre tan se kapda kha gayeb ho gya,aaj tum apne jism ki numaish kar rahi ho chote kapde pahan kar scool college jati ho, kha gya woh parda kha hai jho tumhe islam ne dya tha kya tumhe Allah ka dar nahi? Aye mere pyari behno tum na seh pao ge kabar ka azab na seh pao ge tumhara jism nazuk hai tum bhot kamzor ho,mard tou mard hai agar Allah apna azab patthar/pahad par bhe dal de tou wo bhe Allah ka azab nahi seh paye ge, Aye mere behno tum Allah ke azab ki kese bardast kroge,

Har Ladki Ko Sasuraal Mein Rehne Ka Tareeqa Seekhna Chaahiye

husband-wife-1-300x300

Ladki jab baalig ho jaati hai, to us ke maa baap us ki shaadi ki fikr karte hain aur achchha gharaana aur daamaad talaash kar ke us ki shaadi kar dete hain. Jis ghar mein woh dulhan ban kar jaati hai, use sasuraal kaha jaata hai, ab yahi ladki ka ghar hai, yahin use zindagi guzaarna hai, is liye har ladki ko sasuraal mein rehne sehne ka tareeqa aur saleeqa seekhna chaahiye. Qur’aan wa Hadees mein maa baap, bhai, bahen, khaala, maamu wagaira ke rishton ke saath saath sasuraali rishton; saas, sasur, devar, nand ka bhi zikr kiya gaya hai. Jis se hamein hidaayat milti hai ke jis tarah ham par apne maa baap ki izzat, ghar ke badon ka ehtiraam aur bachchon aur chhoton ke saath shafqat ka muaamla karna zaroori hai, isi tarah apne sasuraali rishtedaaron ke saath bhi adab wa ehtiraam aur muhabbat wa shafqat ka muaamla karna zaroori hai.

Hadees-e-Paak mein Rasulullah sallallahu Alahi wassallam ne farmaaya: Jo hamaare chhoton par rahem na kare aur hamaare badon ki izzat na kare, woh ham mein se nahein hai: (Tirmizi: 1919)

हज़रत आदम ے ज़मीन पर उतारे जाने के बाद के वाक़ियात

ibrahim-hakki-02_0

بِسْمِ اللّٰہِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیۡمِ

हज़रत आदम ے और हव्वाے का ज़मीन पर उतारा जाना 

हज़रत क़तादहک और इब्ने अब्बास ک के मुताबिक़, आदमے को सब से पहले “हिन्द” की ज़मीन में उतारा गया।

हज़रत अली ک फ़रमाते हैं कि- आबो हवा के ऐतबार से बेहतरीन जगह “हिन्द” है इसलिए आदमے को वहीं उतारा गया।

हज़रत इब्ने अब्बास ک के मुताबिक़ हज़रत हव्वाے को “जद्दाह” अरब में उतारा गया।जिस मैदान में हव्वाے , आदमے से मिलने के लिए आगे बढ़ीं उसे मैदाने “मुज़दलफ़ाह” का नाम दिया गया और जिस जगह पर आदमے और हव्वाے ने एक दूसरे को पहचाना उसे “अराफ़ात” का नाम दिया गया।

ख़ाना-ए-काबा की तरफ़ जाने का हुक्म 

हज़रत इब्ने अब्बास ک की रिवायत है कि- पहले आपको एक पहाड़ की चोटी की तरफ़ उतारा गया। फिर उसके दामन की तरफ़ उतारा और ज़मीन पर मौजूद तमाम मख़लूक़ जैसे जिन्न, जानवर, परिन्दे वग़ैरा का मालिक बनाया गया। जब आप पहाड़ की चोटी की तरफ़ से नीचे उतरे तो फ़रिश्तों की मुनाजात की आवाज़ें जो आप पहाड़ की चोटी से सुनते थे आना बंद हो गईं । जब आपने ज़मीन की तरफ़ निगाह उठाई तो दूर तक फैली हुई ज़मीन के अलावा कुछ नज़र न आया और अपने सिवा वहाँ किसी को न पाया तो बड़ी वहशत और अकेलापन महसूस किया और कहने लगे- ऐ मेरे रब!…. क्या मेरे सिवा आपकी ज़मीन को आबाद करने वाला कोई नहीं।

हज़रत वहब ک से रिवायत है कि– अल्लाह तआला ने आपके सवाल का जवाब देते हुए फ़रमाया कि “अनक़रीब, मैं तुम्हारी औलाद पैदा करूँगा जो मेरी तस्बीह और हम्दो सना करेगी यानि मेरा ज़िक्र करेगी और तारीफ़ बयान करेगी और ऐसा घर बनाऊंगा जिसे मेरी याद में बनाया जायेगा और इसे बज़ुर्गी और बड़ाई के साथ ख़ास करके अपने नाम के साथ फ़ज़ीलत दूंगा और इसका नाम “ख़ाना-ए-काबा रखूँगा”। फिर इस पर अपनी सिफ़त  व जमाल का अक्स डालकर क़ाबिले हुरमत यानि इज़्ज़त वाला और अमन वाला बनाऊँगा। जिस शख़्स ने इसकी हुरमत का ख़्याल रखा वह मेरे नज़दीक क़ाबिले एहतराम है लेकिन जिसने वहाँ रहने वालों को डराया उसने ख़यानत यानि दग़ा की और इसका तक़द्दुस पामाल किया यानि उसे नापाक किया।

फिर इसकी तरफ़ ऊँटों (या दूसरी सवारियों) पर सवार हो कर दूर दराज़ से ,धूल में लिपटे हुए लोग आएँगे जो लरज़ते हुए तलबियाह (यानि लब्बैक ……..) पढ़ेंगे और रोते हुए आँसू बहाएंगे वो ऊँची आवाज़ से तकबीर कहेंगे। लिहाज़ा जो सिर्फ़ मेरे घर की तरफ़ आने का इरादा रखे वह मेरा मुलाक़ाती है क्योंकि वह मेरी ज़्यारत करने आया है और वह मेरा मेहमान है। मेरी करीम ज़ात पर फ़र्ज़ है कि मैं अपने मेहमान की बख़्शिश  करूँ और उसकी ज़रूरत को पूरा करूँ। जब तक तुम ज़िन्दा रहोगे इसे आबाद करोगे इसके बाद तुम्हारी औलाद में से बहुत से नबी ,उम्मतें और क़ौमें होंगी जो हर ज़माने में इसे आबाद करेंगी।”

इसके बाद हज़रत आदमے को हुक्म दिया गया कि वह ख़ाना-ए-काबा जाएं जो ज़मीन पर इनके लिए उतारा गया है और इसका तवाफ़ करें जैसे कि अर्श पर फ़रिश्तों को करते देखा है। उस वक़्त “काबा” एक याक़ूत या मोती की शक्ल में था। बाद में जब नूहے की क़ौम पर पानी के सैलाब का अज़ाब नाज़िल हुआ तो अल्लाह तआला ने इसे आसमान पर उठा लिया। बाद में इन्हीं बुनियादों पर अल्लाह तआला ने इब्राहीमے को हुक्म दिया कि ख़ाना-ए-काबा को दोबारा तामीर करें।

रिवायत है कि आदमے हिन्द से बाहर निकले और उस घर को जाने का इरादा किया और ख़ाना-ए-काबा पहुँच कर इसका तवाफ़ किया , हज के सब अरकान अदा किये। इसके बाद “अराफ़ात” के मैदान में आदमے और हव्वाے की मुलाक़ात हुई, दोनों ने एक दूसरे को पहचान लिया, फिर मुज़दलफा में एक दूसरे के क़रीब हुए। फिर दोनों “हिन्द” की तरफ़ रवाना हुए। वहाँ आकर अपने रहने के लिए एक ग़ार बनाया।

हज़रत आदमے का सरापा यानि रूप-रंग

इब्ने अबी हातिम से रिवायत है कि रसूलल्लाह گ फ़रमाते हैं अल्लाह तआला ने हज़रत आदमے को गेहुँआ रंग का, लम्बे क़द का और ज़्यादा बालों वाला बनाया था।

हज़रत आदमے और हव्वाے का लिबास 

अल्लाह तआला ने फिर उनकी तरफ़ एक फ़रिश्ता भेजा। जिसने उन्हें वह चीज़ें बताई जो उनके लिबास की ज़रूरत को पूरा करें। रिवायत है कि यह लिबास भेड़ की ऊन ,चौपाओं और दरिंदों की खाल से बना था। लेकिन बाज़ इल्म वालों का कहना है कि यह लिबास तो उनकी औलाद ने पहना था। उनका लिबास तो जन्नत के वही पत्ते थे जो जन्नत से उतरते वक़्त अपने जिस्म पर लपेटे हुए थे। वल्लाहु आलम!

तमाम नस्ले आदम का अल्लाह की वहदानियत का इक़रार करना

इब्ने अब्बासک से रिवायत है कि नबी करीम گ ने इरशाद फ़रमाया कि-

“अल्लाह तआला ने आदमے की पुश्त से पैदा होने वाली तमाम औलाद से “वादी-ए-नौमान” यानि अराफ़ात के मैदान में अहद लिया था। अल्लाह ने अराफ़ात के मैदान में हज़रत आदमے की पुश्त से इनसे पैदा होने वाली औलाद को निकाला और अपने सामने चींटियों की तरह फैला दिया। इसके बाद इनसे वादा लिया और फ़रमाया “अलस्तो बिरब्बिकुम”…क्या मैं तुम्हारा रब नहीं हूँ? उन्होंने कहा “बला” यानि क्यों नहीं। और उसी दिन क़लम ने क़यामत तक होने वाली सब बातों को लिख दिया।

क़ुरान मजीद में इरशाद हुआ-  

“और जिस वक़्त आपके रब ने आदम की पुश्त से इनकी तमाम औलाद को निकाला और इन्हें ख़ुद इनकी ज़ात पर गवाह बनाया। और फ़रमाया क्या मैं तुम्हारा रब नहींसब ने कहा” क्यों नहीं।”

(सूरह अलऐराफ आयात- 182 से 183)

उमर बिन ख़त्ताबک से  इस आयत की तफ़सीर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने फ़रमाया कि मैंने रसूलल्लाहگ से सुना है कि अल्लाह तआला ने आदमے को पैदा फ़रमाया फिर उनकी पुश्त पर दाहिना हाथ फेरा और उससे उनकी औलाद को निकाला और फ़रमाया कि मैंने जन्नत को उनके लिये और उनको जन्नत हासिल करने वाले आमाल करने के लिये बनाया है। दोबारा आदमے की पुश्त पर हाथ फेरा और उससे उनकी औलाद को निकाला फ़रमाया कि मैंने दोज़ख़ को उनके लिये और उनको दोज़ख़ हासिल करने वाले आमाल करने के लिये पैदा किया है।

एक सहाबी ने सवाल किया। या रसूलल्लाह फिर अमल की क्या ज़रूरत है? आप گ ने फ़रमाया कि- “जब अल्लाह किसी इंसान को जन्नत के लिए पैदा करता है उससे जन्नती आमाल करवाता है यहाँ तक कि वह किसी जन्नत वाले अमल पर ही मर जाता है जिसकी वजह से अल्लाह तआला उसे जन्नत में दाख़िल कर देता है, जब किसी को दोज़ख के लिए पैदा करता है तो उससे दोज़ख हासिल करने वाले आमाल  ही करवाता है यहाँ तक कि वह दोज़ख वाले अमल पर मरता है जिसकी वजह से अल्लाह तआला उसे  दोज़ख में दाख़िल कर देता है।”

इस सिलसिले में भी उलमा की अलग-अलग राय हैं कुछ का कहना है कि अल्लाह ने उनकी औलाद को, आदमے के ज़मीन पर भेजने से पहले निकाला था और कुछ का कहना है कि “अराफ़ात” के मैदान में निकाला था।

सब से पहली चीज़ें 

ख़ुशबू-  हज़रत इब्ने अब्बास ک की रिवायत है कि जब आदमے दुनिया में तशरीफ़ लाये तो इनके साथ जन्नत की हवा थी। जो जन्नत के दरख़्तों और वादियों के साथ जुड़ी थी। लिहाज़ा दुनिया में ख़ुशबू जन्नत की हवा की वजह से है।

हजर-ए-असवदः- हज़रत आदमے जब दुनिया में तशरीफ़ लाये तो हजर-ए-असवद भी आपके साथ था। अबु याहयाک से रिवायत है कि एक दिन हम मस्जिद-ए-हराम में बैठे हुए थे। हज़रत मुजाहिद रज़ी ० ने हजर-ए-असवद की तरफ़ इशारा करते हुए फ़रमाया- “तुम इसको देख रहे हो”…..  मैने कहा- “क्या हजर यानि पत्थर की तरफ़?” उन्होंने फिर फ़रमाया- “अल्लाह की क़सम हज़रत इब्ने अब्बासک ने हम से बयान किया कि “बेशक यह सफ़ेद याक़ूत है जो आदमے  के साथ जन्नत से आया था वह इसके साथ अपने आँसू साफ़ करते थे। जब आप दुनिया में तशरीफ़ लाये तो आपके आँसू ही नहीं थमते थे। यहाँ तक कि वह दोबारा वापिस लौट गए (यानि दुनिया से पर्दा फ़रमा गए) ….. यह अरसा एक हज़ार साल बनता है इसके बाद फिर कभी इब्लीस उनको बहकाने पर क़ादिर न हो सका।” ….मैने कहा- “ऐ अबुल हज्जाज ये काला क्यों है” ….. फ़रमाया- “ज़माना-ए- जाहलियत में  हैज़ वाली औरतें इसे छूती थीं।”

हज़रत मूसाے का असा (लाठी)- हज़रत आदमے के साथ मूसाے का असा भी था। जो जन्नत के पेड़ “रेहान” से बना हुआ था। इसकी लम्बाई “दस ज़राह (गज़)”, मूसाے के क़द के बराबर थी।

दूसरी चीज़ेः- ऊपर दी गई चीज़ों के अलावा जो और दूसरी चीज़ें आदमے के साथ दुनिया में उतारी गईं उनमें-

  • पेड़ों से निकलने वाला गोंद।
  • लोहे की सिल।
  • हथौड़ा।
  • और लोहे का चिमटा भी शामिल है।

जब पहाड़ पर उतरे तो इस पर लोहे की एक शाख़ उगी देखी लिहाज़ा आप हथौड़े के साथ उसे तोड़ने लगे और फ़रमाया ये हथौड़ा इसी की जिन्स या क़िस्म है। वो लोहे की शाख़ पुरानी और कमज़ोर हो चुकी थी जब आपने आग जलाई तो वो पिघल गई फिर आपने उससे “छुरी” बनाई इसके साथ आप बहुत से काम करते थे। इसके बाद आपने तन्दूर  बनाया कहा जाता ये वही तन्दूर था  जो नूहے को विरासत में मिला था और “तूफ़ाने नूह” के वक़्त यही तन्दूर उबला था।  [ वल्लाहु आलम ]

खाने वाली पाकीज़ा चीज़ें –

इब्ने उमरک से रिवायत है कि-

“जब हज़रत आदमے जन्नत से दुनिया में तशरीफ़ लाये तो आपके सिर पर जन्नती पत्तों का एक ताज था। कुछ वक़्त बाद यह पत्ते सूख कर गिर गये और इधर उधर बिखर गये। जिस से तमाम पाक़ीज़ा चीज़ें  उग गईं ”             

इब्ने इस्हाक़ ک रिवायत कि-

“जब आप जन्नत से तशरीफ़ लाये और एक पहाड़ पर उतरे तो आपके साथ जन्नती पेड़ों के पत्ते थे। उन्होंने वो पत्ते उस पहाड़ पर भी बिखेर दिए। लिहाज़ा तमाम पाकीज़ा फल और मेवे वग़ैरा हिन्द में इसी वजह से मिलते है।” 

क़सामा बिन ज़ुबैर अशअरी रह. रिवायत करते हैं कि-

“अल्लाह तआला ने जब हज़रत आदमے को जन्नत से निकाला तो उन्हें जन्नती फल रास्ते के लिये दिये और उनकी ख़ूबियाँ भी बताईं । इसलिये दुनिया के तमाम फल जन्नत के फलों से ताल्लुक़ रखते है। फ़र्क़ यह है कि जन्नत के फल सड़ते नहीं दुनिया के फल सड़ गल जाते हैं।” 

सारी रिवायतों की रोशनी में यह नतीजा निकलता है कि तमाम पाकीज़ा चीज़ो कि अस्ल जन्नती पत्ते हैं जो आदमے अपने साथ लाये थे। चूँकि आपको हिन्द में उतारा गया था इस लिए हर तरह का फल यहाँ होता है।

अल्लाह तआला ने फ़रमाया-

“ऐ आदम! बेशक ये तुम्हारा और तुम्हारी बीवी का खुला दुश्मन है। तो ऐसा न हो वो तुम दोनों को जन्नत से निकाल दे फिर मुशक़्क़त में पड़ो। तुम्हारे लिए जन्नत यह है कि न तुम भूखे हो, न लिबास की ज़रूरत हो और ये कि तुम्हें इस में न प्यास लगे और न धूप।”

(सूरह ताहा, आयात- 116 से 119)

जब आदमے और हव्वाے जन्नत में थे तो कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती थी ख़ूब आराम से रहते और जन्नत के फल व खाने खाते थे। लेकिन जब आप दुनिया में तशरीफ़ लाये तो भूख महसूस हुई और उन्होंने अपने रब से खाना तलब किया। तब जिब्रराईलے गेहूँ की थैली लेकर हाज़िर हुए और सात दाने आपके हाथ पर रखे।

उन्होंने कहा- यह तो वह ही चीज़ है जो जन्नत से निकाले जाने का सबब बनी थी ……

फिर आदमے  ने कहा- “इसका मैं क्या करुँ ……

जिब्राईलے. ने कहा- “इसे ज़मीन पर फैला दो”….

उन्होंने ऐसा ही किया, फिर अल्लाह तआला ने एक घड़ी में उसको उगा दिया और ये तरीक़ा ज़मीन में बीज डालने का इनकी औलाद में जारी हुआ।

जिब्राईलے ने कहा- “फसल काटो” उन्होंने ऐसा ही किया।

फिर कहा- “फूँक मार कर भूसे  को उड़ा दो”,…… फिर फूँक मारकर आपने भूसे को उड़ा दिया और सिर्फ दाने रह गये।

वो फिर एक पत्थर के पास आये और एक को दूसरे पर रखा। और आदमے से गेहूँ को इस पत्थर पर रख कर पीसने को कहा। फिर आपने इसको पीसा। इसी तरह फिर आटे को गूँधना बताया। फिर जिब्राईलے एक पत्थर और लोहा लाये इसको आपस में रगड़ा तो आग पैदा हो गई आग जलाने के बाद आदमے ने हुक्म के मुताबिक़ आग पर रोटी बनाई। यह सब से पहली रोटी थी जो तैयार हुई। इस तरह अल्लाह तआला ने आदमے को बाक़ायदा खेती का तरीक़ा सिखाया और लोहे से इस्तेमाल की चीजें बनाने का हुनर भी सिखाया।

ऊपर बयान की गई आयात में अल्लाह तआला के फरमान के मुताबिक़ जो “मुशक़्क़तें” उठाने के ज़िक्र है इनसे मुराद यही तकलीफ़े हैं जो इंसान को अपनी भूख मिटाने के लिए उठानी पड़ती है जैसे ज़मीन में हल चलाना, बीज डालना और पानी से इसे सैराब करना वग़ैरा- वग़ैरा।  यानि इंसान को अपनी भूख मिटाने के लिए ये सारी मुशक़्क़तें उठानी पड़ती है।

हाबील और क़ाबील

हाबील और क़ाबील आदमے के दो बेटो के नाम हैं। ज़मीन पर सबसे पहला क़त्ल क़ाबील ने किया था। उसने अपने भाई हाबील का क़त्ल किया था। क़त्ल की वजह में कुछ इख़्तिलाफ़ है कुछ का मानना है कि इसकी वजह आदम की एक बेटी से निकाह था जबकि कुछ का मानना है कि क़त्ल की वजह नज़र का क़ुबूल न होना था पर ज़्यादा लोग पहले क़ौल को सही मानते हैं।

इनके बारे में क़ुरआन पाक में ज़िक्र किया गया।

अल्लाह तआला फ़रमाता है-

“और इन्हें पढ़ कर सुनाओ आदम के दो बेटों की ख़बर जब दोनों ने एक एक नियाज़ पेश की तो एक की क़ुबूल हुई और दूसरे की न क़ुबूल हुई। बोला- क़सम है मैं तुझे क़त्ल कर दूंगा। कहा –अल्लाह उसी से क़ुबूल करता है जिसे डर है। बेशक अगर तू अपना हाथ मुझ पर बढ़ायेगा कि मुझे क़त्ल करे तो मैं अपना हाथ तुझ पर न बढ़ाऊँगा कि तुझे क़त्ल करूँ क्योंकि मैं अल्लाह से डरता हूँ। जो मालिक है सारे जहान का मैं तो यह चाहता हूँ कि मेरा और तेरा गुनाह दोनों ही तेरे पल्ले पड़े और तू दोज़ख़ी हो जाये बेशक बे इंसाफों की यही सजा है। तो उसके नफ़्स ने उसे भाई के क़त्ल का शौक़ दिलाया तो उसे क़त्ल कर दिया और रहा नुकसान में। तो अल्लाह ने एक कव्वा भेजा। ज़मीन कुरेदता ताकि उसे दिखाए कि कैसे अपने भाई की लाश छिपाये। बोला हाय! ख़राबी! मैं इस कव्वे जैसा भी न हो सका कि अपने भाई की लाश छिपाता तो पछताता रह गया।”

(सूरह अलमाइदा, आयात- 27 से 31)

इब्ने मसऊद ک, इब्ने अब्बासک  और दूसरे सहाबा-ए-किराम की रिवायतों के मुताबिक़-

आदमے के यहाँ जो भी लड़का पैदा होता था उसके साथ एक लड़की पैदा होती थी। तो पहले हमल से पैदा हुए बच्चों का निकाह दूसरे हमल से पैदा हुए बच्चों के साथ होता था। यहाँ तक कि उनके यहाँ दो हमल से हाबील और क़ाबील पैदा हुए। क़बील खेती करता था और हाबील चरवाहा था। क़ाबील  बड़ा था और उसके साथ पैदा होने वाली बहन बहुत ख़ूबसूरत थी। क़ानून के मुताबिक़ हाबील ने क़ाबील की बहन से निकाह करना चाहा लेकिन क़ाबील ने यह कह कर इन्कार कर दिया कि मेरे साथ पैदा होने वाली लड़की तेरे साथ पैदा होने वाली लड़की से ज़्यादा हसीन है लिहाज़ा इससे निकाह करने का ज़्यादा हक़दार मैं अपने आपको समझाता हूँ। आदम ے ने इसे ऐसा करने से मना किया लेकिन वह न माना। आख़िर यह फ़ैसला हुआ कि वह दोनों ख़ुदा के नाम पर कुछ नज़र पेश करें जिसकी नज़र क़बूल हो जाये इसका निकाह उससे कर दिया जायेगा। हज़रत आदमے उस वक़्त अल्लाह के हुक्म के मुताबिक़ मक्का तशरीफ़ ले गये थे।

अल्लाह तआला ने आदमے से फ़रमाया कि- “ज़मीन पर जो मेरा घर है जानते हो?”

फ़रमाया- “नहीं”

हुक्म हुआ कि- “मक्का में है तुम वहीं जाओ।”

आपने आसमान से कहा कि- “’मेरे बच्चों की तू हिफाज़त करेगा? …… उसने इंकार किया।

फिर ज़मीन से कहा …. उसने भी इंकार किया।

पहाड़ों से कहा….. उन्होनें भी इंकार किया।

फिर क़ाबील से कहा- “उसने कहा- “हाँ में मुहाफ़िज़ हूँ …… आप जाइये वापस लौटकर ख़ुश होंगे।”

आपको  क़ाबील की ज़मानत से इत्मिनान हो गया और चले गये और उनके जाने के बाद क़ुरबानी पेश की गई।

क़ाबील ने फ़ख़रिया अंदाज़ में कहना शुरू किया कि इस लड़की का मैं ज़्यादा हक़दार हूँ क्योंकि मैं इसका भाई हूँ और तुझसे बड़ा भी हूँ। इसके बाद नज़र पेश करने के लिये हाबील ने एक ख़ूबसूरत सेहतमन्द दुंबा अल्लाह के नाम पर ज़िबाह किया। और बड़े भाई क़ाबील ने अपनी खेती में कुछ हिस्सा निकाला। आग आई और क़ाबील की नज़र को ले गई। उस ज़माने में क़ुरबानी क़ुबूल होने की यही एक पहचान थी। क़ाबील की नज़र क़बूल नहीं हुई उसने ग़ल्ले में से अच्छी-अच्छी बालें तोड़ कर खा ली थीं क़ाबील अब मायूस हो चुका था इसलिए उसने अपने भाई को क़त्ल करने की धमकी दी। हाबील ने कहा- “अल्लाह उससे डरने वालों की क़ुरबानी क़ुबूल करता है इसमें मेरा क्या क़सूर है।”

एक रिवायत के मुताबिक़ हाबील की क़रबानी का यह दुंबा जन्नत में पलता रहा और यही वो भेड़ है जो हज़रत इस्माईलے के बदले ज़िबाह किया गया था जो उस वक़्त जिब्राईलے लेकर हाज़िर हुए थे।

एक रिवायत में ये भी है कि क़ाबील ने अपनी खेती में से निहायत रद्दी और बेकार चीज़ मरे दिल से अल्लाह की राह में निकाली थी जबकि हाबील ने बहुत ही ख़ूबसूरत ,मरग़ूब और महबूब जानवर खुशी के साथ अल्लाह की राह में क़ुरबान किया। हाबील सेहतमंदी और ताक़त में भी क़ाबील से बेहतर था। लेकिन अल्लाह के ख़ौफ से उसने अपने भाई की ज़ुल्म और ज़्यादती बर्दाश्त की मगर हाथ नहीं उठाया।

एक दिन क़ाबील हाबील को तलाश करते हुए छुरी लेकर निकला। रास्ते में दोनों भाईयों की मुलाक़ात हो गई। तो उसने कहा- “मैं तुझे मार डालूँगा, तेरी क़ुरबानी क़ुबूल हुई और मेरी नहीं हुई”। दोनों भाइयों में तकरार हुई और क़ाबील ने अपने भाई के छुरा घोंप दिया। हाबील कहते रह गए कि- “खुदा को क्या जवाब देगा, अल्लाह के यहाँ ज़ुल्म का बदला तुझ से बुरी तरह लिया जायेगा” लेकिन इसने अपने भाई को बेरहमी से मार डाला।

इस सिलसिले में और भी कई रिवायतें बयान की गई हैं-

एक रिवायत कुछ इस तरह है कि हाबील अपने जानवरों को लेकर पहाड़ों पर चले गए थे। क़ाबील उन्हें ढूंढ़ता हुआ वहाँ पहुँचा और एक बड़ा भारी पत्थर उठा कर उनके सिर पर दे मारा जो उस वक़्त सोये हुए थे।

कुछ मुफ़स्सिरीन का कहना है कि क़ाबील ने एक दरिन्दे की तरह काट काट कर और गला दबाकर हाबील की जान ली।

और एक रिवायत यह भी है कि जब शैतान ने देखा कि इसे क़त्ल करने का ढंग नहीं आ रहा तो इस मरदूद ने एक जानवर पकड़ कर उसके सिर पर पत्थर मारा, वो जानवर उसी वक़्त मर गया। ये देख कर इसने भी अपने भाई के साथ यह ही किया। [वल्लाहो आलम ]

रसूलल्लाह گ का फरमान है कि जो ज़ुल्म से क़त्ल किया जाता है इसका बोझ आदम के इस बेटे के सिर होता है क्योंकि उसने सबसे पहले ज़मीन पर ख़ून नाहक़ बहाया

हज़रत अब्दुल्लाह ک से मरवी है कि जहन्नुम का आधा अज़ाब सिर्फ इसको हो रहा है। सब से बड़ा अज़ाब पाने वाला यही है। ज़मीन के हर क़त्ल का गुनाह इसके ज़िम्मे है।

दफ़न का तरीक़ा

अल्लाह तआला क़ुरआन पाक में फ़रमाता है-

 “फिर अल्लाह ने एक कव्वा भेजा। जो ज़मीन कुरेद रहा था ताकि इसे दिखाए कि वो किस तरह अपने भाई की लाश को छिपाए, कहने लगा हाय! ख़राबी मैं इस कव्वे जैसा भी न हो सका कि ज़मीन में अपने भाई की लाश छिपाता तो पछताता रह गया। 

(सूरह अलमाईदा, आयत-31)

इस आयत की तफ़्सीर में है कि हाबील का क़त्ल करने के बाद क़ाबील ने लाश को ऐसे ही छोड़ दिया। उसकी समझ में नहीं आया कि अब क्या करे। आख़िर अल्लाह ने दो कव्वों को भेजा। इन्होनें आपस में झगड़ा किया और एक ने दूसरे को क़त्ल कर दिया। इसके बाद क़ातिल कव्वे ने ज़मीन कुरेदकर एक गढ़ा खोदा और इसमें इसकी लाश को रखकर मिट्टी से दबा दिया। जब क़ाबील ने ये मंज़र देखा तो कहा हाय! में इस कव्वे से भी गया गुज़रा हो गया फिर इसने भी यही तरीक़ा अपनाया और बाद में औलाद-ए- आदम में भी यही तरीक़ा जारी रहा।

हज़रत अली ک से रिवायत है कि जब काबील ने अपने भाई हाबील को मार दिया तो हज़रत आदमے बहुत रोये और कुछ अशआर पढ़े, जिनका मतलब इस तरह से है-

शहर और इसके रहने वाले सब लोगों की हालत तबदील हो गई,

सतह ज़मीन भी ग़ुबार आलूद और बे हक़ीक़त बन गई।

हत्ता कि हर जायक़ेदार और रंगदार शय का भी ज़ायक़ा और रंग बदल गया,

और हसीन चेहरों की तरो ताज़गी कम हो गई।।

इसके बाद हज़रत आदमے को जवाब इन अशआर की शक्ल में अल्लाह तआला की तरफ़ से दिया गया-

ऐ हाबील! के बाप यक़ीनन वो दोनों क़त्ल हो गये ।

जो ज़िन्दा है वह भी मुर्दों जैसा हो गया।

वह डरी हई हालत में बुराई का मुर्तकिब हुआ।

 जिसकी वजह से अब हर वक़्त चीख़ता चिंघाड़ता फिरता है।।

हज़रत आदमے की औलाद

इब्ने इस्हाक़ रज़ी० की रिवायत है कि आदमے की कुल औलाद चालीस थी जो बीस हमल से पैदा हुई। इस में से कुछ के नाम हम तक पहुंचे और कुछ के नहीं पहुंचे। 15 बेटों और 4 बेटियों के नाम हम तक पहुँचे हैं जो इस तरह हैं-

बेटों के नाम 

क़ाबील, हाबील, शीश, अबाद, बालिग़, असानी, तूबा, बनान, शबूबा, हय्यान, ज़राबीस, हज़र, यहूद, सन्दल, बारुक़

बेटियों के नाम 

क़लीहा अक़लीमा, लियूज़ा, अशूस, ख़रूरता

हज़रत आदमے नबी व रसूल हैः- 

वह नबी जिन पर किताब नाज़िल की गई हो और नई शरीयत लेकर आये हों उन्हें रसूल कहते हैं । अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त ने आदम अलैस्सलाम को ज़मीन की सल्तनत अता फ़रमाई और उन्हें नबूवत से नवाज़ा और उन्हें उनकी औलाद की ही तरफ़ रसूल बना कर भेजा। उन पर इक्कीस (21) सहीफ़े नाज़िल हुए। जिन्हें आपने अपने रस्मुलख़त (लिपी) में लिखा। उन्हें जिब्राईलے ने लिखना सिखाया।

अबूज़र ग़फ़्फ़ारी ک से रिवायत है कि-

एक बार में मस्जिद में दाख़िल हुआ तो वहाँ रसूलल्लाह گ अकेले बैठे हुए थे। मैं भी आपके क़रीब बैठ गया आपने फ़रमाया- ऐ अबूज़र! मस्जिद के लिए भी सलाम है यानि इसका सलाम तहय्यातुल मस्जिद की दो रकअतें हैं लिहाज़ा तुम खड़े होकर दो रकअत नमाज़ अदा करो। मैं दो रकअत नमाज़ अदा करके दोबारा आकर बैठ गया। अर्ज़ किया या रसूलल्लाह! आपने मुझे नमाज़ पढ़ने का हुक्म दिया यह बताइये कि नमाज़ क्या है? फ़रमाया- बेहतरीन चीज़ है ज़्यादा हो या  कम। आपने फिर एक लम्बा क़िस्सा बयान फ़रमाया।

इसे सुनते हुए मैंने पूछा- “इसमें अम्बियाے कितने हैं”

फ़रमाया- “एक लाख चौबीस हज़ार”

मैने सवाल किया- “इसमें रसूल कितने है?”

फ़रमाया- “तीन सौ तेरह (313)”

मैंने अर्ज़ की-  “पहले नबी कौन हैं”

फ़रमाया- “आदम अलैस्सलाम ”

मैंने पूछा- “वह रसूल थे”

फ़रमाया- “हाँ,  अल्लाह तआला ने उन्हें अपने दस्ते क़ुदरत से बनाया फिर अपने सामने खड़ा करके गुफ़्तगू फ़रमाई।

यह भी कहा जाता है कि इनकी शरीयत में मुर्दार, ख़ून और खिंज़ीर के गोश्त की हुरमत के सिलसिले में एहकाम नाज़िल हुए इन पर नाज़िल होने वाले सहीफ़े इक्कीस वरक़ों में लिखे हैं।

हज़रत आदमے के वारिस 

जब आदमے की उम्र 130 साल हुई तो हव्वाے के बतन से शीशے की पैदाइश हुई, उनकी पैदाइश हाबील के क़त्ल के 50 साल बाद हुई।

इब्ने अब्बास ک से रिवायत है कि आदमے के शीशے और इनकी एक बहन ग़ुरूरा पैदा हुईं । इनकी पैदाइश पर जिब्राईलے ने फ़रमाया कि यह अल्लाह का अतिया है जो कि “हाबील” का बदल है इन्हें अरबी ज़ुबान में शश, सिरयानी में शास, जबकि इब्रानी में शीश कहते हैं और आप ही हज़रत आदमے के जानशीन बने।

अबुज़र ग़फ़्फ़ारी ک से रिवायत है मैं ने अर्ज़ किया। या रसूलल्लाहگ !अल्लाह तआला ने कुल कितनी किताबें नाज़िल फरमाई। फ़रमाया 104 और हज़रत शीशے पर 50 सहीफ़े नाज़िल हुए। और अब इंसानो का शजरा शीशے से ही मिलता है।  बाक़ी आदमے की नस्ल ख़त्म हो गई थी।

हज़रत आदमے का जनाज़ा 

बयान किया जाता है कि हज़रत आदमے अपनी वफ़ात से पहले ग्यारह (11) दिन बीमार रहे। उन्होंने अपना जानशीन अपने बेटे शीशے को बनाया। और उनके लिए एक वसीयत नामा लिखवाया। और इनके सुपुर्द करके इसे क़ाबील और उसकी औलाद से छिपाने का हुक्म दिया। क्योंकि क़ाबील ने अपने भाई को हसद के बाईस क़त्ल किया था। इस वजह से शीशے और उनकी औलाद ने जो इल्म उन्हें दिया गया था उसको क़ाबील और उसकी औलाद से ख़ुफ़िया रखा।

मुहम्मद बिन इस्हाक़ ک रिवायत करते है कि जब आपकी वफ़ात का वक़्त क़रीब आया तो आपने शीशے को बुलाया उनसे वादा लिया और दिन रात की घड़ियाँ और वक़्तों का इल्म सिखाया और यह भी बताया कि हर घड़ी कोई न कोई अल्लाह की मख़लूक़ उसकी इबादत में मशग़ूल रहती है और फ़रमाया मेरे अज़ीज़ बेटे अनक़रीब ज़मीन पर एक तूफ़ान आयेगा जो सात साल तक रहेगा। फिर वसीयत नामा लिखवाया और जब अपना वसीयत नामा लिख कर फ़ारिग़ हुए तो आपका इन्तक़ाल हो गया।अल्लाह आप पर अपनी बेशुमार रहमतें नाज़िल फरमाए आमीन!

आपकी वफ़ात पर मलायका जमा हुए और क़ब्र बनाई। इस वक़्त शीशے और उनके भाई, “मशारिकुल फ़िरदौस” नामी एक बस्ती में रहते थे, जो ज़मीन पर सबसे पहली बस्ती थी। आपकी वफ़ात पर चाँद  सूरज लगातार सात दिन और सात रात ग्रहण में रहे। फ़रिश्तों ने आपकी लिखी हुई नसीहत को जमा किया और इसे एक सीढ़ी नुमा चीज़ पर रख दिया इस के साथ एक नाक़ूस (घंटा) भी था। जिसे आदमے जन्नत से लाये थे कि अल्लाह की याद से ग़ाफ़िल न हो।

इस सिलसिले की एक हदीस जो अबी बिन काब ک से मरवी है रसूलल्लाह گ फ़रमाते हैं कि जब हज़रत आदमے की वफ़ात का वक़्त क़रीब आया तो अल्लाह ताला ने इनके लिए जन्नत का कफ़न और हुनूत (ख़ुशबूदार चीजों को मिलाकर मुर्दे के जिस्म पर मला जाता है) भेजा। हव्वाے ने जब फ़रिश्तों को आते देखा तो समझ गईं और आदमے की तरफ़ बढ़ीं तब आदमے ने फ़रमाया मेरे और मेरे ख़ुदा के भेजे हुए क़ासिदो के बीच से हट जाओ, तुम से तो रोज़ाना मुलाक़ात होती है बल्कि तुम्हारी बात से तो मुसीबत पहुँची।

आपकी रूह क़ब्ज़ होने के बाद फ़रिश्तों ने उन्हें बेरी के पत्तों और पानी के साथ ताक़ (odd) अदद के मुताबिक़ ग़ुस्ल दिया। कफ़न में भी ताक़ अदद का लिहाज़ रखा फिर लहद बनाकर सुपुर्दे खाक़ किया। और फ़रमाया कि इनकी औलाद में भी यही तरीक़ा जारी रहेगा।

इब्ने अब्बास ک से मरवी है कि आपके इन्तक़ाल के बाद  शीशے ने जिब्राईल अमीन से कहा कि आप नमाज़े जनाज़ा पढ़ाइयें लेकिन हज़रत जिब्राईलے ने शीश ے से फ़रमाया कि आप आगे बढें। शीश ے ने अपने वालिद के जनाज़े की नमाज़ पढ़ाई और उन्होंने तीस तक़बीरे पढ़ीं। पाँच तो नमाज़ में ज़रूरी है बाक़ी आपकी फ़ज़ीलत के बाईस।

दफन की जगह 

हज़रत आदमے के दफन की जगह पर उलमा में इख़्तिलाफ है कुछ अहले इल्म का कहना है कि आपको ”जब्ल अबी क़ैस ”की ग़ार में दफन किया गया जो “मक्का” में है जिसे “ग़ारुल कंज़” है हज़रत इब्ने अब्बासک से रिवायत है कि “तूफाने नूह” के वक़्त हज़रत नूहے ने आपके जसदे मुबारक (Body) को कश्ती में रखा और जब तूफ़ान थम गया तो आपने कश्ती से बाहर निकल कर आदमے को ”बैतुल मुक़ददस ” में एक मुक़ाम पर दफन कर दिया। आपकी वफ़ात जुमे के दिन हुई।

हज़रत हव्वा अलैस्सलाम की वफ़ात 

हज़रत इब्ने अब्बास ک से मरवी है कि हव्वाے की वफ़ात “बूज़” नामी पहाड़ी पर हुई और आपकी वफ़ात आदमے की वफ़ात से एक साल बाद हुई। फिर अपने शौहर के साथ ही ग़ार में दफन हुईं। और जब तूफाने नूह आया तो नूहے ने दोनों का जसदे मुबारक कश्ती में रख लिया था और दोनों को बैतुल मुक़द्दस में दफ़न कर दिया। (वल्लाहु आलम )

अल्लाह तआला दोनों पर अपनी बेशुमार रहमते नाज़िल फरमाये आमीन सुम्मा आमीन!

हज़रत हव्वा अलैस्सलाम के बारे में कहा जाता है कि आप सूत काततीं ,आटा गूंधतीं ,रोटी पकातीं और औरतों वाले दूसरे काम करतीं थीं।

अलहम्दु लिल्लाह हज़रत आदमے का बाब मुकम्मल हुआ। अल्लाह तआला हमें सही लिखने  की तौफ़ीक़ अता  फरमाये और कोई ग़लती और कोताही हो गई हो तो माफ़ फरमाये आमीन!