#वसिलाहमारेसरकार_काﷺ
हज़रत उस्मान बिन हुनैफ रदीअल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि__
एक नाबीना (अंधा) शख्स नबी ﷺ कि बारगाह मे हाज़िर हुआ और बोला आप मेरे लिए दुआ किजिए कि अल्लाह अज्जवजल मुझे शिफा अता फरमाये.
तो आप ﷺ ने फरमाया अगर तुम सब्र करो तो ये तुम्हारे लिए ज्यादा बेहतर होगा और अगर तुम चाहो तो मै तुम्हारे लिए दुआ करु.
तो उसने कहा ‘आप दुआ किजिए.’
आप अलैहीस्सलाम ने फरमाया__
जाओ, अच्छी तरह वूज़ु करो और फिर 2 रकात नमाज़ पढो और फिर इस तरह दुआ करो,”ऐ अल्लाह अज्जवजल मै तुझसे सवाल करता हु और तेरी तरफ रुख करता हु और मुहम्मद ﷺ नबी ए रहमत ﷺ के वसिले से तुझसे दुआ करता हुं,ऐ मुहम्मद ﷺ मैने अपनी हाज़त के लिए आप के वसिले से अल्लाह कि तरफ रुख किया,ऐ अल्लाह अज्जवजल ये वसिला कुबूल फरमा!
References :
[Tirmidhi As-Sunan, Vol-05, Page-569, Hadith-3578]