जो बात का इल्म ना हो उसके पीछे मत पड़ो अब्दुल्लाह बिन मसूद रज़ियल्लाहु अन्हु ने फ़रमाया ऐ लोगों जिस शख्स को किसी चीज़ का इल्म हो तो वोह बयान करे अगर इल्म ना हो तो कहे “अल्लाहु आलम” यानी अल्लाह ही को ज़्यादा इल्म है क्यूंकि ये भी इल्म ही है जो चीज़ ना जानते हो उसके बारे मे कह दे कि अल्लाह ही ज़्यादा जानने वाला है
(सही बुखारी #4809)