हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल्लाहु अन्ह से रिवायत है के रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम ने फरमाया: ।। जहन्नम में बद नसीब ही जाएगा- अर्ज की गई या रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम बद नसीब कौन है?
इरशाद फ़रमाया: जो अल्लाह तआला की फ़रमाँबरदारी के काम न करे और उसकी न फ़रमानी न छोड़े। इब्ने माजा हदीस 4298