
Madine ki moti 93





Hazrat Umme Atiyah RadiAllahu Anha Farmati Hein Ke Nabi Alayhissalam Ne Ek Lashkar Rawana Farmaya Jis Mein Sayyedna Ali Alayhissalam Bhi Thae Maine Nabi Alayhissalam Ko Suna Aap Apne Dono Haath Uthaye Huye Ye Dua Farma Rahe Thae اللهم لا تمتني حتى تريني عليا Ya Allah Mujhe Us Waqt Tak Maut Na Dena Jab Tak Ali Ko Na Dekh Lun.
(Tirmizi, Hadees-3737, Imam Tirmizi Ne Hadees Ko Hasan Qarar Diya Hai)

अल्लाह तआला ने सांप को क्यों पैदा किया ?
इमाम अली अलैहिस्सलाम के पास एक मुशरिक आया और कहने लगा ,
ऐ अली अ.स आप इल्म का दरवाज़ा कहलाते हो और आप कहते हो अल्लाह ने हर चीज को किसी ना किसी मक़सद के लिए पैदा किया
और अल्लाह की बनाई हर चीज में इंसान का फ़ायदा होता है लेकिन मुझे बताएं अल्लाह ने ये ज़हरीले काटने वाले सांप को क्यों पैदा किया ? भला इसमें इंसान का क्या फ़ायदा है ?
इमाम अली अ.स ने नज़रें उठाई और उस शख्स को देख कर कहा अल्लाह अपनी बनाई हुई हर चीज़ से प्यार करता है ।
अफसोस तो ये है कि अल्लाह जितना करीम है इंसान उतना ही उसके करम से ना वाक़िफ है
ऐ शख़्स अल्लाह ने सांप के मुंह में जहर इसलिए रखा की सांप ज़ोर ज़ोर से अपने मुंह से हवा निकाले और उस ज़हरीली हवा की बदौलत फिज़ा में फैली जितनी भी ऐसी बीमारी है जो इंसान के नुकसान का सबब बनती है वो ख़त्म हो जाए ।
ऐ शख़्स याद रखना इंसान के वजूद में कुछ ऐसी बीमारी है जिसका इलाज अल्लाह ने सांप के जहर में रखा है! अफसोस तो ये है कि इंसान सिर्फ वही जनता है जो वो जानना चाहता है!!