
Hadith Muslim 144

🌹अस्सलामु अलैकुम🌹
वरहमत उल्लाहि व बराकातुह
❤️दम मदार बेड़ा पार❤️
कौन कुतबुल मदार??👇🏻
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसकी आमद 1 शव्वाल 242
हिजरी में हुई
👉🏻वो कुतबुल मदार जो फात्मी हसनी हुसैनी सय्यद हैं
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसने दुनियां में आते ही कलमा ए शहादत और अल्लाह को सजदा किया
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसने 14 साल की उम्र में तमाम उलूम हासिल कर लिए
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसको ताबई होने का शरीफ हासिल है
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसने 259 हिजरी में सुलतान उल आरफीन सरकार बायज़ीद बुस्तामी उर्फ तैफूर शामी से इजाज़त ओ ख़िलाफत हासिल फरमाई
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसने 282 हिजरी में सबसे पहले आकर हिन्दुस्तान में इस्लाम की तबलीग़ो इशाअत फरमाई
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसके चेहरे पर 7 नकाब रहते थे
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसके चेहरे से अगर एक नकाब हट जाता था तो मख्लूक़ ए खुदा बेखुदी के आलम में सजदे में चली जाती थी
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसकी उम्र शरीफ 596 साल हुई
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसने अपनी 556 साला ज़िंदगी रोज़ा रख कर गुज़ारी
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसको अल्लाह ने मक़ाम ए कुतबुल मदार और मका़म ए सम्दियत पर फाईज़ किया
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसको रसूल ए अकरम सल्लाहो अलैहि वसल्लम ने मदार उल आलमीन का ख़िताब अता फरमाया
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसने तकरीबन पूरी दुनिया में इस्लाम की तबलीग़ो इशाअत फरमाई
👉🏻वो कुतबुल मदार जिनकी दुआ से सरकार मस्ऊद सालार गाज़ी की विलादत हुई
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसकी 12 साल तक सरकार मख़्दूम अशरफ जहांगीर सिम्नानी ने ख़िदमत फरमाई और मदार ए पाक से ख़िर्का ए खिलाफत हासिल फरमाई
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसकी बारगाह में सरकार वारिस ए पाक ने 12 साल ख़िदमत की है
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसने हिन्दुस्तान के 1442 मकामात पर चिल्ले फरमाए
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसका फैज़ान तकरीबन हिन्दुस्तान की सभी खानकाहों में मौजूद है
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसकी चौखट पर हज़रत आलमगीर गुठनो के बल हाज़िर हुए हों
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसके बेशुमार खुल्फा पूरी दुनिया में मौजूद हैं
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसके दरबार से आज भी लाखों लोगों को सुकूनो क़रार मिलता है
👉🏻वो कुतबुल मदार जिसने 596 साल ज़िन्दगी पा कर 838 हिजरी में इस दुनियां ए फानी को अलविदा कहा
दिल की गहराईयों से 17वीं शरीफ बहुत बहुत मुबारक हो