
Walayt e Ali Ka Iqrar.





सय्यदना अ़ली से बुग्ज़ रखने वालों पर हराम है ज़मीन पर चलना
अब्दुल्लाह इब्ने अ़ब्बास रदिअल्लाहो अन्हो रिवायत करते हैं
हुज़ूर नबी ए करीम सल्लल्लाहो अ़लैही वा आलेही वा सल्लम ने इरशाद फ़रमाया ऐ अ़ली अल्लाह ने तुम्हारा निकाह फ़ातिमा से किया है इस निकाह का महेर ज़मीन को क़रार दिया है चुनांचे जो तुमसे बुग्ज़ रखते हुए ज़मीन पर चले तो उसका इस (ज़मीन) पर चलना हराम है
हवाला 📚📚👇👇
कुतुब ए अहलेसुन्नत
मुसनद उल फ़िरदोस 5/319

खुलफा ए राशीद्दीन की अफजलियत अहले बैत के बाद है
📚तकमिलुल ईमान सफा न.190 शेख अब्दुल हक़ मुहद्दीस ए देहलवी

हजरत इब्ने अब्बास रजियल्लाहु अन्हुमा से रिवायत है कि रसूले करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमायां : आसमान के तारे अहले जमीन के लिये सफरे दरिया में डूबने से बचाने में बाइसे पनाह और मोजिबे अमान हैं । मेरे अहले – बैत मेरी उम्मत को इखतिलाफ और तफरका में पड़ने से बचाने में बाइसे अमन हैं । जब मेरे अहले – बैत Ahle-Bait से कोई गिरोह इखतिलाफ करके अलग हो जाए तो वह गिरोह शैतानी गिरोह समझा जाएंगा ।
( खसाइसुल – कुबरा जिल्द दोम , सफा 497 )