नबी-ए-करीम (ﷺ) की पैदाइश के दिन शौतान चीख़कर रोया था

नबी-ए-करीम (ﷺ) की पैदाइश के दिन शौतान चीख़कर रोया था

हाफ़िज़ इब्ने क़सीर (702 हिजरी से 774 हिजरी) लिखते हैं:-

“इब्लीस चीख़कर चार मरतबाह रोया था, पहली मरतबाह जब अल्लाह (रब्बुल-इज़्ज़त) ने उस पर लानत की थी, दूसरी मरतबाह जब वो जन्नत से निकाला गया, तीसरी मरतबाह जब नबी-ए-करीम (ﷺ) की विलादत (पैदाइश) हुई और चौथी मरतबाह जब (क़ुरआन की) सूरह फ़ातिहा नाज़िल हुई।”

हवाला:-
[हाफ़िज़ इब्ने क़सीर, अल-बिदायाह वन-निहायाह (तारीख़ इब्ने क़सीर), जिल्द नंबर 2, साफ़ा नंबर 166]

Leave a comment