
मेरे ईमान की पहचान है अबूतालिब ع ❣️
सलामयामौलाअबूतालिब ع🌹
दीन ए अहमद के निगहबान है अबूतालिब ع
मोहसिन ओ साहिब ए ईमान है अबूतालिब ع
जिनकी गोदी में पले नूर ए नबी ओर अली
नूर के ऐसे वो इंसान हैं अबूतालिब ع
चल रहा जो जमाने में इलाही का निज़ाम
आपके ही घर का फ़ैजान है अबूतालिब ع
दीन ए इस्लाम ये कहता है बुलंदी पाकर
सब तेरे बच्चौ का अहसान है अबूतालिब ع
ता- उमर मिदहत ए सरकार में गुजरी जिनकी
ऐसे आशिक है सना ख्वान है अबूतालिब ع
घर में जिनके हे पिशर नातिक ए कुरआन सभी
ऐसे कुरआन के जुजदान है अबूतालिब ع
जिस जमाने में मुसलमान नज़र नहीं आया
उस जमाने से मुसलमान है अबूतालिब ع
तु जिसे कहता है काफिर ए मुनाफीक सुनले
पिनहा कुरआन में इमरान हे अबूतालिब ع
दिल में मेरे है ज़ुबैर उल्फत ए कुल्ले ए ईमान
मेरे ईमान की पहचान है अबूतालिब ع

