सुनन इब्ने माजा,2324-सही

ﺑِﺴْـــــــــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤٰﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ 🌹🌹🌹

💕
अबू उमामा रजि अल्लाहु अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम ने फरमाया : जो मर्द किसी दूसरे मुस्लिम का हक़ कसम खा कर नाजायज़ तौर पर हासिल कर ले, तो अल्लाह सुबहानहु उस पर जन्नत को हराम फरमा देता हैं, और दोज़ख़ को उसके लिए वाजिब कर देता हैं, ये सुनकर लोगो में से एक शख्स ने अर्ज़ किया : की या रसूल-अल्लाह सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम ! अगर वो छोटी सी चीज़ हो तो ?

तो आप सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम ने फरमाया : हां चाहे पीलू के दरख़्त की एक मिस्वाक ही हो.

📚सुनन इब्ने माजा,2324-सही 🌹🌹🌹

============

Leave a comment