कट गया कुम्बा मुसीबत सर पे आई लूट गई। हो गई भाई भतीजो से जुदाई लूट गई।

कट गया कुम्बा मुसीबत सर पे आई लूट गई। हो गई भाई भतीजो से जुदाई लूट गई।

इमामे हुसैन अलैहिस्सलाम के शहीद होने के 2 रोज़ बाद यानी 12 वे चांद बीबी ज़ैनबे कुबरा टूटा हुवा खंजर लेकर खेमे के पास रखी हुई शहीदों की लाशकि निगरानी कर रहे थे रातका वक़्त था अंधेरे में कुछ दिख पाना मुमकिन न था इतने में कोई लाशो के करीब चलता हुवा आया सैयदा ज़ैनब ने डांटते हुवे कहा के खबरदार कोई भी हो करीब आया तो मैं अली की बेटी हु उसका कत्ल कर दूंगी ऐसे में एक ख़ातूनकी आवाज़ है के बीबी मैं हज़रते हूर की बीबी हु करीब आई और कहा मैं हज़रते हूरकी बीबी हु मैन उमर बिन सअद लानती से कहा के बीबियों को पानी देदे वरना सब प्यास के मारे मर जायेंगे आज 5 दिन हो गए है उन्होंने पानी नही पिया उसने आने दिया और आप सब के लिए मैं पानी लेकर आई हूं सैयदा ज़ैनब ने कहा अय हूरकी बीबी जब मेरा असगर प्यास के मारे तड़प रहा था तब क्यों पानी न लाई जब मेरी कासिम अली अकबर प्यासे शहीद हो गए तब पानी क्यों न लाई तू ये पानी वापस लेजा जब हूरकी बीबी ने सैयदा फातिमा ज़हरा सलामुल्लाह अलयहा का वसीला दिया तो मान गई और खुले आसमान के नीचे बैठी हुई बीबियोंके पास गई और सैयदा सकीना बिन्ते इमामे हुसैन बेहोश पड़ी हुई थी कुछ पानीके खतरे युनके मुह पर डाले आप होशमें आई और बीबी ज़ैनब ने कहा बेटा पानी पी लो इतना सुनते ही बीबी सकीना ने पूछा क्या मेरे चचा अब्बास आ गए..

😢 बीबीया रोने लगी सैयदा जैनब ने कहा नही ये पानी हूरकी बीवी लेकर आई है और मेरे नाना की सुन्नत है के जब कोई चीज़ खाई पी जाए तो जो सबसे छोटा हो उसे पहले देते है इतना सुनकर बीबी सकीना प्याली में पानी लेकर जहां सब लाश रखी हुई थी उस तरफ दौड़ी बीबी ज़ैनब ने पकड़ा और पूछा कहा जा रही हो वहां शहीदोंकी लाशें पड़ी हुई है बीबी सकीना कहने लगी फूफी जान आपने तो कहा के जो छोटा हो उसको पहले पानी दिया जाए तो अली असगर को पानी पिलाने जा रही हु

😢 बीबिया रोने लगी और बीबी ज़ैनबने बीबी सकीना से कहा बेटी अली असगर साहिबे हौज़ कौशर से कौशर पीकर सैराब हो चुका है अब उसको दुनिया के पानी की कोई ज़रूरत नही।

Leave a comment