क्या आप अपने शौहर, भाई, बाप या किसी क़रीबी के शराब की आदत से परेशान हैं और ये चाहते हैं कि जल्द से जल्द उसकी ये आदत छूट जाये तो आप को यह गौर से पढनी चाहिए क्यूंकि इसमें दो वज़ीफे ऐसे बताए जायेंगे जिससे आपकी मुश्किल का हल मिल सकता है |
जो चीज़ें इस्लाम में सख्ती से हराम की गयी हैं शराब उन ही में से एक है और हदीस में उसको तमाम बुराइयों की जड़ करार दिया है इसलिए हर एक मोमिन को इस बुरी आदत के क़रीब भी जाने से बचना चाहिए लेकिन कुछ लोग ग़लत संगत में पड़ कर ऐसी बुरी आदतों का शिकार हो जाते हैं, ग़ज़ब तो उस वक़्त होता है जब घर का कोई फर्द इस बुरी लत का शिकार होता है और उसकी इस आदत से तमाम घर वाले परेशां रहते हैं और चाहकर भी इसको इससे रोक नहीं पाते तो चलिए आज हम इस मसअले का हल कुरान और हदीस में ढूँढ़ते हैं |
Dua In Hindi : इन्नमल खमरू वल मय्सिरू वल अन्साबु वल अज्लामु रिज्सुम मिन अमलिश शैतान फ़ज तनिबूह
लअल्लकुम तुफ्लिहून
आपको करना ये है कि ऊपर बताई गयी आयत को 121 बार पढ़ें
पानी पर दम ( फूंकें ) करें और सुबह नहार मुंह जिसको ये आदत हो उसको पिलायें
इंशा अल्लाह बहुत जल्द शराब की आदत छूट जाएगी | इस का तजरिबा किया जा चूका है |
दूसरा वज़ीफ़ा
इस आदत का मरीज़ जब सो जाये तो उसके सामने सूरह कौसर 11 बार 11 ही दिन तक पढ़ें तो ये आदत बहुत जल्द छूट जाती है
अगर किसी बच्चे को बिस्तर पर पेशाब की शिकायत हो तो यही अमल उसपर भी किया जाये तो बिस्तर पर पेशाब की शिकायत भी दूर हो जाती है और बच्चे की शरारत भी कम हो जाती है |
तीसरा वज़ीफ़ा
या रऊफु
या हकीमु
या मन्नान
आप ये रोज़ाना 100 बार पढ़ कर दुआ किया करें कि अल्लाह उनको ( यानि जिसको ये आदत हो उसको ) तमाम बुरी आदतों बचाए |
नोट : आप अपनी आसानी के लिए इन में से कोई भी वज़ीफ़ा कर सकते हैं |

