Salam Shuhada-e-Karbala | Syedna Muslim Bin Aqeel A.S Aur Shehzadgan A.S Ki Shahadat

Advertisement

मुश्किल सवालात

मुश्किल सवालात

से तौरेत के एक आलिम ने जिसका नाम मुज़र था। एक मर्तबा हज़रत अली पूछा कि मेरे चंद सवालों के जवाब दीजिये । हज़रत अली ने फ्रमायाः पूछो, क्या पूछते हो? उसने पूछा

बताइये वह कौन-सा मर्द है जिसका न बाप है न मां? वह कौन-सी औरत है जिसका न बाप है न मां? वह कौन सा मर्द है जिसकी मां तो है लेकिन बाप नहीं? वह कौन सा पत्थर है जिसने जानवर पैदा किया ? वह कौन सी औरत है जिसने एक ही दिन में तीन घड़ियों में बच्चा जन दिया। वह कौन से दोस्त हैं जो आपस में कभी दुशमन न बनेंगे? वह कौन से दुशमन हैं जो आपस में कभी दोस्त न बनेंगे?

हज़रत अली रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने फ़रमाया: जिसका न बाप है न मां हव्वा रजियल्लाहु तआला अन्हा हैं। वह मर्द जिसकी मां है लेकिन बाप नहीं हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम हैं। वह पत्थर जिसने जानवर पैदा किया वह पत्थर है जिससे हज़रत सालेह अलैहिस्सलाम की ऊंटनी पैदा हुई। वह औरत जिसने एक ही दिन में तीन घड़ियों में बच्चा जना हज़रत मरयम हैं जिनको एक घड़ी में हमल ठहरा, दूसरी घड़ी में दर्द जेह (बच्चा पैदा होने के वक़्त दर्द) पैदा हुई। तीसरी घड़ी में ईसा अलैहिस्सलाम पैदा हो गये। वह दोस्त जो कभी आपस में दुश्मन न बनेंगे जिरम और रूह है। वह दो दुशमन जो कभी आपस में दोस्त न बनेंगे मौत और हयात है। तो मुज़र ने सुनकर कहा वाकई ऐ अली! तुमने सही जुवाब दिये। वाकई तुम बाबे मदीनतुल इल्म हो। (जामिउल मुजिज़ात सफा २३) पास दो यह

सबक: मदीनतुल इल्म के बाब के इल्म से पता चलता है कि मदीनतुल में इल्म सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम में कोई ऐसी शय नहीं जो न हो।