मीलाद शरीफ और क़ुर्आन​ शरीफ

img-20211008-wa00866308483964768724466.jpg

मीलाद क्या है???

(मीलाद शरीफ और क़ुर्आन​ शरीफ)
हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वा आलेही वसल्लम की ज़ात व औसाफ व उनके हाल व अक़वाल के बयान को ही मिलादे पाक कहा जाता है,हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वा आलेही वसल्लम की विलादत की खुशी मनाना ये सिर्फ इंसान का ही खास्सा नहीं है बल्कि तमाम खलक़त उनकी विलादत की खुशी मनाती है बल्कि खुद रब्बे क़ायनात मेरे मुस्तफा जाने रहमत सल्लललाहो तआला अलैहि वा आलेही वसल्लम का मीलाद पढ़ता है,यहां क़ुर्आन की सिर्फ चंद आयतें पेश करता हूं वरना तो पूरा क़ुर्आन ही मेरे आका सल्लललाहो तआला अलैहि वा आलेही वसल्लम की शान से भरा हुआ है

➤वही है जिसने अपना रसूल हिदायत और सच्चे दीन के साथ भेजा |
📕 पारा 10,सूरह तौबा,आयत 33

​➤बेशक तुम्हारे पास तशरीफ लायें तुममे से वो रसूल जिन पर तुम्हारा मशक़्क़त में पड़ना गिरां है तुम्हारी भलाई के निहायत चाहने वाले मुसलमानों पर कमाल मेहरबान |
📕 पारा 11,सूरह तौबा,आयत 128

“पहली आयत में मौला तआला उन्हें भेजने का ज़िक्र कर रहा है और भेजा उसे जाता है जो पहले से मौजूद हो मतलब साफ है कि महबूब सल्लललाहो तआला अलैहि वा आलेही वसल्लम पहले से ही आसमान पर या अर्शे आज़म पर या जहां भी रब ने उन्हें रखा वो वहां मौजूद थे,और दूसरी आयत में उनके तशरीफ लाने का और उनके औसाफ का भी बयान फरमा रहा है,क्या ये उसके महबूब सल्लललाहो तआला अलैहि वा आलेही वसल्लम का मीलाद नहीं है

Leave a comment