
बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम
हज़रत अबु शईद खुदरी रदिअल्लाहु अन्हू कहते है रसूलअल्लाह सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फरमाया है मेरी उम्मत में से सत्तर हजार आदमी जिन के सरो पर सब्ज़ (हरी)चादरे पड़ी होगी दज़्ज़ाल की इताअत क़ुबूल कर लेंगे
(मिश्कात शरीफ हदीस 5254
ज़िल्द 3 सफह:46)

