:::अल्हम्दुलिल्लाह की फ़ज़िलत:::
- अल्हम्दुलिल्लाह से मीज़ान भर जाऐगा । [मुस्लिम]
- बहतरीन दुआ अल्हम्दुलिल्लाह है । [तिर्मिजी]
- नेमत मिलने पर अल्हम्दुलिल्लाह कहना मिलने वाली नेमत से अफ़ज़ल है । [इब़्न माजह]
- 100 बार अल्हम्दुलिल्लाह कहना अल्लाह पाक की राह मे 100 लगाम चढ़ाऐ हुऐ घोड़े देने की तरह है । [अहमद]
- अल्हम्दुलिल्लाह जन्नत मे दरख़्त लगाने का एक बीज है । [तिर्मिजी]
- अल्हम्दुलिल्लाह कहने पर जन्नत मे एक दरख़्त लगा दिया जाता है । [इब़्न माजह]
- अल्हम्दुलिल्लाह बाक़ी रहने वाली नेकीयों मे से है । [हाकिम]
- अल्हम्दुलिल्लाह कहना सदक़ा है । [मुस्लिम]
- अल्हम्दुलिल्लाह वही कलमा है जिस ने हज़रत नुह अलैहिस्सलाम को अल्लाह पाक का शुक्र गुज़ार बन्दा बना दिया । [अहमद]
- खाना खा कर शुक्र अदा करने वाला सब्र करने वाले रोज़ेदार की तरह है । [तिर्मिजी] आप खाना खा कर अल्हम्दुलिल्लाह कह कर यह फ़ज़िलत हासिल कर सकते हो ।
- अल्लाह पाक बन्दे से राज़ी होता है जब वह खाना खा कर अल्हम्दुलिल्लाह पढ़े या पि कर अल्हम्दुलिल्लाह पढ़े । [मुस्लिम]
- आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब छिंकते तो अल्हम्दुलिल्लाह कहते । [अहमद]
- आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने एक शख़्स से कहा: ऐ फलाह कैसे हो? उस ने कहा: अल्हम्दुलिल्लाह, तो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया: मैं तुझ से यही चाहता था । [तबरानी]
ऐ अल्लाह! हमे तेरा शुक्र गुज़ार बन्दा बना । आमीन
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
शेअर करके सद्का ऐ जारिया रवां करने में हिस्सेदार बनें
दुआओं 🤲🏻 में याद रखियेगा

