Bismillahirrahmanirrahim
✦ Khana khane ke baad ki dua
———
الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي أَطْعَمَنِي هَذَا وَرَزَقَنِيهِ مِنْ غَيْرِ حَوْلٍ مِنِّي وَلاَ قُوَّةٍ
———
✦ Sahl bin Muadh Radi Allahu Anhu se rivayat hai ki Rasool-Allah Sal-Allahu Alaihi wasallam ne farmaya jo shakhs khana khane ke baad ye dua padhega
to uske tamam pichle gunah maaf kar diye jayenge
Alhamdulillahillazi Atamni haza wa razaqnihi min gairi haulin minni wa la Quwwatin
(tamam tarifein us Allah ke liye hai jisne mujhe ye khana khilaya aur meri kudrat aur taqat na hone ke bawjud ye ata farmaya)
jamia Tirmizi,Jild 2,1383-Hasan
———
✦ सहल बिन मुआज़ रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो शख्स खाना खाने के बाद ये दुआ पढ़ेगा
तो उसके तमाम पिछले गुनाह माफ़ कर दिए जाएँगे
अल्हाम्दुलिल्लाहिल्लज़ी अतअमनी हाज़ा व रज़कनिही मीन गैरि हौलिन मिन्नी वा ला कुव्वातिन
(तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए है जिसने मुझे ये खाना खिलाया और मेरी क़ुदरत और ताक़त ना होने के बावजूद ये अता फरमाया )
जामिया तिरमिज़ी, जिल्द 2,1383-हसन
——–
✦ Sahl bin Muadh bin Anas Radi Allahu Anhu narrated from his father that The Prophet ﷺ said: Whoever eats food and says this (supplication) his past sins shall be forgiven.
(Alhamdulillahillazi Atamni haza wa razaqnihi min gairi haulin minni wa la Quwwatin)
(All praise is due to Allah who fed me this and granted it as provision to me, without any effort from me nor power)
Jamia Tirmizi, Book 45, 3458-Hasan
Day: March 16, 2020
सवाल : SEX क्या है ?
सवाल : SEX क्या है ?
🅾सवाल : ज़िना क्या है ?🅾जवाब :अगर मर्द एक ऐसी औरत से सोहबत/ हमबिस्तरी करे जो उसकी बीवी नही है तो, ये ज़िना कहलाता है, ज़रूरी नही की साथ सोने को ही ज़िना कहते हैं, बल्की छूना भी ज़िना एक हिस्सा है और किसी पराई औरत को देखना आँखों का ज़िना है।
🅾ज़िना को इस्लाम में एक बहुत बड़ा गुनाह माना गया है, और इस्लाम ने ऐसा करने वालो की सज़ा दुनिया में ही रखी है. और मरने के बाद अल्लाह इसकी सख्त सज़ा देगा।
🅾ज़िना के बारे में कुछ हदीस और क़ुरान की आयत देखिये।हज़रत मुहम्मद ( सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने फ़रमाया मोमिन (मुस्लिम) होते हुए तो कोई ज़िना कर ही नही सकता।(Bukhari Sharif, Jild:3, Safa:614 Hadees:1714)
🅾अल्लाह क़ुरान में फ़रमाता है और (देखो) ज़िना के पास भी ना जाना, बेशक वो बेहयाई है और बुरी राह है”(Al-quraan : Al-Isra: A-32)
🅾ज़िना की सज़ा और अज़ाब: अगर ज़िना करनेवाले शादी शुदा हो तो खुले मैदान में पत्थर मारमार कर मार डाला जाये और अगर कुंवारे हो तो 100 कोड़े मारे जाये।(Bukhari Sharif Jild Safa:615/615 Hadees:1715)
🅾आज कल देखने में आया है की इस गुनाह में बहोत से लोग शामिल हैं, खास करके उस बाज़ार मे जहां औरते और मर्द जाते है किसका हाथ किसको लग रहा हे कहा लग रहा हे कुछ मालुम नही होता, चाहे लड़का हो या लड़की.और फिर इस गुनाह को करने के बाद अपने दोस्तों को बड़ी शान से सुनाते हैं, बल्कि उनको भी ऐसा करने की राय देते हैं।
🅾अगर कोई कुंवारा लड़का या लड़की कोई ग़लत काम करता है तो इसका गुनाह इसके माँ बाप को भी मिलता है क्योंकी उन्होंने उनकी जल्दी शादी नही की जिसकी वजह से वो गलत काम करने लगे,
और शादी की उम्र होने के बाद भी माँ बाप उनकी शादी ना करे तो अल्लाह नाराज होजाता हे और उनके घर की बरकत खत्म होजाती हे अल्लाह उन माँ बाप से क़यामत के दिन हिसाब मांगेगा🅾और एक जगह अल्लाह ने क़ुरान में फ़रमाया की पाक दामन लड़कियां, पाक दामन लड़को के लिए हैं,
🅾इसका मतलब यह है की अगर आप अच्छी हैं तो अल्लाह आपको भी अच्छी बीवी या दूल्हा देगा और ख़राब हैं तो समझ लीजिये।
🅾इंसान जो भी ग़लत काम करता है उसकी क़ीमत उसके बच्चो, माँ या बहन को इस दुनिया में ही चुकानी पड़ती है,
🅾इमाम शाफ़ई रहमतुल्लाह कहते हैं के ज़िना एक क़र्ज़ है, अगर तू यह क़र्ज़ लेगा तो तेरे घर से यानी तेरी बहन बहु बेटी से वसूल किया जायेगा।
🅾दोस्तों इस कबीरा गुनाह की और भी सज़ायें हैं, इसलिए खुद भी बचो और अपने दोस्तों को भी बचाओ,
🅾अगर आपने अपने सेक्स का क़िस्सा अपने दोस्त/सहेली को सुनाया और उसके दिल में भी ऐसा करने की बात आ गई और उसने वो काम कर लिया तो उसका गुनाह आपको भी मिलेगा, क्योंकि आपने ही उसको ग़लत रास्ता दिखाया है.और आपके दोस्त आगे भी जितने लोगो को ग़लत रास्ता दिखायेंगे उन सबका गुनाह आपकेखाते में आएगा।
🅾सबके घर मे बहु, बहन, बेटी, माँ हैं, अगर आप दूसरे की तरफ तांक झांक करोगे तो आपका घर भी महफूज़ नही रहेगा,
🅾अल्लाह हम सबको इस बड़े गुनाह से बचाए।
🅾आज आप यह मेसेज अगर किसी 1 को भी शेयर करदें तो आप सोच भी नही सकते कितने लोग”अल्लाह” से तौबा कर लेंगे
🅾इंशा अल्लाह.हदीस :-जब तुम अपने बिस्तर पर जाओ तो सुराः फ़ातिह और सूरह इखलास को पढ़ लिया करो, तो मौत के अलावा हर चीज़ से बेखौफ हो जाओगे.
🅾वह दिन क़रीब है जब आसमान पे सिर्फ एक सिताराहोगा.
🅾 तौबा का दरवाज़ा बंद कर दिया जायेगा.
🅾क़ुरआन के हरूफ मिट जायेंगे ,
🅾सूरज ज़मीन के बिलकुल पास आ जायेगा.
🅾हुज़ूर सलल्लाहू अलैह वसल्लम ने फ़रमाया “बे नूर हो जाये उसका चेहरा जो कोई मेरी हदीस को सुन कर आगे न पोहचाए.😪😪😪



