Dua For Headache
आप सभी को मालूम है कि बिस्मिल्लाह से जिस काम की शुरुआत की जाए उस काम में बरकत यकीनी है इसके साथ ही बेशुमार बिस्मिल्लाह की फजीलतें हैं अगर हम उसको अपनी ज़िन्दगी में शामिल कर लें तो दुनिया व आखिरत में उसके फायदों से महरूम नही होंगे
यहाँ पर सर दर्द ( Headache) ख़त्म करने के दो वजीफे बताये जा रहे है वो ये है कि
जब किसी के सर में दर्द हो तो
41 बार सर पर हाथ रख कर
“bismillah hir rahman ir rahim”
पढ़े और फूँक दे
ये अमल कई बार आज़माया जा चूका है
इसके अलावा एक और वज़ीफ़ा है जो हम यहाँ बयान करने हैं
जिस के सर में दर्द हो उस पर ये आयत जो कि सूरह वाकिया की है
La Yusud Dauna Anha Wla Unzifoon.
तीन बार पढ़ कर फूँक दे इंशाअल्लाह दर्द जाता रहेगा


