Youm-e-Inhadam Jannat-ul-Baqi

IMG-20190612-WA0002.jpg

8 Shawwal 1923 wo kaala din tha jab British sponsored saudi najdi hukumat ne Hijaz pe kabza karke Arab ko “Saudi” Arab bana diya aur Makka ms Jannatul Ma’ala aur Madina me Jannatul Baqi me Ahle Bayt-e-Athaar aur Sahaba-e-Kiram ke Mazarat aur Dargaho ko mismaar kardiya. Mismaar kiye jaane waali Dargaho me Hazrat Abdul Muttalib, Hazrat Abu Talib, Sayyeda Khadijatul Kubra, Sayyeda-e-Kainat Fatimah tuz Zahra, Imam Hasan, Hazrat Usman-e-Gani, Imam Zainul Aabideen, Imam Muhammad al Baqir, Imam Jafar Sadiq aur Uhud me Hazrat Ameer Hamza, Alaihim Afdalus Salawatu was Salaam aur digar kai Jalilul Qadr Hastiyon ke Rozo ko gira diya gaya.

1300 saal se Ummat Buzurgo ke Mazarat par Dargah banati aayi hai, 1923 se Kabro pe Dargah tamir karna in logo ne band karwaya….to Islam pehle jo karte they wo hai ya 1923 me shuru hua wo Islam hai??

Wahabi Najdi aqeede ki puri history jaaniye ke kaise British government ne pehle daadhi lagakar apne agents Arab me bheje aur Aqeeda-e-Azmat e Rasool (SallAllahu Alaihi wa Aalihi wa Sallam) se logo ko hataane lage aur fir World War 1 se kis tarah Sunni Ottoman Empire ko khatam karne ki sazish ki gayi.

 

Advertisement

ज़बान_की_हिफ़ाज़त : चुग़लख़ोर का ठिकाना जहन्नम है

#ज़बान_की_हिफ़ाज़त : चुग़लख़ोर का ठिकाना जहन्नम है

हज़रत मआज़ बिन जबल रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से मरवी है रसूल अल्लाह सल्लललाहु तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि ऐ मआज़ क्या तुझे सारे उमूर की असल ना बताऊं फिर आपने अपनी ज़बान को पकड़कर फरमाया कि इसकी हिफाज़त कर लोगों को जहन्नम में उनकी ज़बान की ग़ुफ्तुग़ू ही तो पहुंचायेगी

📕 मिश्कात,सफह 14

*हुज़ूर सल्लललाहु तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि क़यामत के दिन उस शख्स का अंजाम सबसे बुरा होगा जिसको लोग उसकी बद कलामी की वजह से छोड़ देंगे

📕 अलइतहाफ,जिल्द 6,सफह 88

*आक़ाए करीम सल्लललाहु तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि जो दिन को रोज़ा रखे और रात भर नमाज़ पढ़े मगर उसकी ज़बान से लोग परेशान होते हों तो उसमें कोई भलाई नहीं बल्कि ये उसे जहन्नम में ले जायेगी

📕 अलमुस्तदरक,जिल्द 4,सफह 166

* चुगलखोर का ठिकाना जहन्नम है

📕 मुस्लिम,जिल्द 1,सफह 70

* हुज़ूर सल्लललाहु तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि मैंने एक क़ौम को देखा कि वो अपने नाखूनों से अपने चेहरे और सीनों को छील रहे थे ये वो लोग थे जो अपने भाई का गोश्त खाते हैं यानि ग़ीबत करते हैं

📕 अलइतहाफ,जिल्द 7,सफह 533

ⓩ बेशक यही ज़बान है जिससे हम झूठ बोलते हैं,चुग़ली करते हैं,ग़ीबत करते हैं,गालियां बकते हैं,वादा करके तोड़ते हैं,बिला वजह कसमें खाते फिरते हैं,झूठी गवाही देते हैं,बोहतान तराशी करते हैं,एहसान करके जताते हैं,औलाद अपने मां-बाप की और औरतें अपने शौहरों की नाफरमानियां करती हैं गर्ज़ कि नाजायज़ों हराम व कुफ्रो शिर्क तक इसी ज़बान से बका जाता है,मुसलमानों के दिल को मुनव्वर करने का ये उसूल हमेशा याद रखें

कम खाना
कम सोना
कम बोलना 
झूट से बिलकुल परहेज़ करना

* हुज़ूर सल्लललाहु तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि जो चुप रहा उसने निजात पाई और फरमाते हैं कि जो चीज़ इंसान को जन्नत से ज़्यादा क़रीब करने वाली है वो तक़वा और अच्छा इखलाक़ है और फरमाते हैं कि जो ज़बान और शर्मगाह की हिफाज़त का ज़ामिन हो जाये मैं उसके लिए जन्नत का ज़ामिन हूं

📕 बहारे शरीयत,हिस्सा 16,सफह 138

ⓩ हर सुनी सुनाई बात को बयान करना सख्त बुरा है और उस पर यक़ीन करना बिल्कुल मुनासिब नहीं है जब तक कि तहक़ीक़ ना कर लें,अब जब बात सुनी सुनाई बात पर आ ही गई है तो एक बात और कह दूं आज कल सोशल मीडिया पर इस क़दर जिहालत फैलाई जा रही है कि जिसकी कोई हद नहीं और कहीं ना कहीं इसमें हम और आप ही ज़िम्मेदार हैं,जब भी कोई नफ़्ल रोज़ा रखने का महीना आता है तो ये मैसेज ज़रूर आता है कि ये रोज़ा रखने पर 2 साल का सवाब और किसी को बताने पर 80 साल का सवाब माज़ अल्लाह,जान लीजिये कि ये मैसेज ज़रूर ज़रूर ज़रूर किसी मरदूद लाअनती का बनाया हुआ है जो ये चाहता है कि लोग इबादत से गाफिल हो जायें और सिर्फ नेट पर बैठकर अपना टाइम खराब करते रहे वरना एक मुसलमान ये सोच भी नहीं सकता कि खुद इबादत ना करे और सिर्फ किसी दुसरे को वही इबादत की तलक़ीन करदे तो उससे ज़्यादा सवाब मिलेगा,मगर हाय रे आज के जाहिल मुसलमानों की अक्ल जैसे ही कोई मैसेज आया लगे तुरंत उसको फारवर्ड करने ये भी नहीं सोचते कि पहले इसकी तहक़ीक़ तो कर लें कि ये बात सही भी है या नहीं,खुद मेरे पास पर्सनल में यही मैसेज आशूरह के तअल्लुक़ से सैकड़ो की गिनती से आये हैं अब क्या कहूं लोगों को,मेरे भाई दीनी बात शेयर करना अच्छा है मगर वही जो सही हो हर गलत सलत बात किसी को बताने से सवाब नहीं मिलता उल्टा गुनाह मिलता है और कहीं माज़ अल्लाह अगर वो बात गुमराही की हुई तो आप गुमराह हुए और कुफ्र तक पहुंच गई तो आपका ईमान खतरे में आ गया लिहाज़ा हर मैसेज को शेयर करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं है,,,,,,

गवर्नर नजमुद्दीन अय्युब

गवर्नर नजमुद्दीन अय्युब जिन्हें शायद आप न जानतें हों

गवर्नर नजमुद्दीन अय्युब जिन्हें शायद आप न जानतें हों- लेकिन इनके बेटे को सारी दुनिया पहचानती है……

गवर्नर नजमुद्दीन अय्युब काफी उमर होने के बाद भी शादी से इनकार करते रहे, एक दिन उनके भाई असदउद्दीन शेर कोह ने पुछा भाई आप शादी क्युं नही करते..?
नजमुद्दीन अय्युब ने कहा मैं किसी को अपने क़ाबिल नही समझता..
असदउद्दीन ने कहा भाई अगर आप इजाज़त दें तो मैं यहां के सुल्तान से उसकी बेटी का हांथ मांगुं, या फिर वज़ीर से उसकी बेटी का हांथ मांगुं,

नजमुद्दीन ने कहा वो लोग मेरे लायक़ नही हैं, असदउद्दीन हैरानगी के आलम में बोले जब सुल्तान की बेटी आपके लायक़ नही है तो फिर कौन है आपके लायक़
नजमुद्दीन बोलें मुझे ऐसी नेक बीवी चाहिये जो मेरा हांथ पकड कर मुझे जन्नत में ले जाए, और उस्से मुझे ऐसी औलाद चाहिये जो मुसलमानों के क़िबला अव्वल (बैतुलमुकद्दस) को अज़ाद करवा सके।

असदउद्दीन को नजमुद्दीन की य शर्त पसंद न आई, वो बोले तुझे ऐसी लडकी कहां मिलेगी ।
नजमुद्दीन ने कहा नियत अगर सच्ची हो तो अल्लाह ऐसी लडकी भी देगा
एक दिन नजमुद्दीन अय्युब मसजिद में मुफ्ती साहब के पास बैठे हुए थे के एक लडकी आई, और परदे के पीछे से ही मुफ्ती साहब को आवाज़ दी
मुफ्ती साहब ने नजमुद्दीन से दो मिंट रकने के लिये कह कर लडकी के पास गये, नजमुद्दीन उन दोनों की बातें सुनता रहा
मुफ्ती साहब लडकी से कह रहें थे मैं ने जिस लडके का रिश्ता तुम्हारे पास भेजा था तुमने उसे क्युं ठुकरा दिया,
लडकी बोली ए मुफ्ती साहब वो लडका बेहद खुबसुरत और दौलतमंद था लेकिन मेरे लायक़ नही था, मुझे एक ऐसा लडका चाहिये जो मेरा हांथ पकड कर जन्नत में ले जाए और उस्से मुझे एक ऐसी औलाद हो जो हमारा क़िबला अव्वल हमें वापिस दिलवा सके
नजमुद्दीन ये सुनते ही हैरान रह गया क्युंकी जो वो सोंचता था लडकी भी वही सोंचती थी, नजमुद्दीन जिसने बादशाहों वज़िरों की बेटी का रिशता ठुकरा चुका था, मुफ्ती साहब से कहने लगा इस लडकी से मेरी शादी करवा दिजिये
मुफ्ती साहब बोलें ये रिशता तेरे लायक़ नही है ये मुहल्ले की सबसे ग़रीब और फक़ीर लड़की है
नजमुद्दीन ने कहा मैं यही चाहता हुं के इस लडकी से मेरी शादी हो जाए
आख़िरकार नजमुद्दीन अय्युब से उस लडकी की शादी हो गई और दोनों से एक ऐसा बहादुर औलाद पैदा हुआ जिसे दुनिया सुल्तान सलाहुद्दीन अय्युबी के नाम से जानती है

जिन्होंने मुसलमानों के क़िबला अव्वल यानी बैतुलमुक़द्दस को अज़ाद करवाया।।

खुल गये याजूज़, माजूज़ के लश्कर तमाम : कि वह तुम्हारे ऊपर बुलंदियों ‘यर्सलुन’ से हमला आवर होंगे

खुल गये याजूज़, माजूज़ के लश्कर तमाम : कि वह तुम्हारे ऊपर #बुलंदियों ‘यर्सलुन’ से हमला आवर होंगे

खुल गये याजूज,माजूज के लश्कर तमाम
#चश्मे_मुस्लिम_देखले_तफ़्सीर_ए_हरफे_यर्सलुन !!

डाँ,मुहम्मद इकबाल कहते हैं कि ए मुस्लिम ज़रा यर्सलुन शब्द की मीनिंग और एक्सप्लेशन तो देख कुरआन में !!
अल्लाह रब्बुल इज्ज़त फरमाता है “कि वह तुम्हारे ऊपर #बुलंदियों (यर्सलुन) से हमला आवर होंगे !!

यह क्या है सब, सेटेलाइट से #फहाशी तुम्हारे बच्चों के हाथों में पहुंच चुकी और मोबाइल टीवी के जरिये तुम्हारे #ज़हनों को सल्ब किया जा रहा है, यह किरदार पर हमला सूदी निज़ाम भी #सेटेलाइट नेट से चल रहा है, यह तुम्हारी इकोनॉमी पर हमला, और ड्रोन फाइटर प्लेन तुम्हारे के ऊपर बम्ब बरसा ही रहे हैं !!

एक बुजुर्ग कहते है की कुरआन का जो इंक्शाफ डाँ,इकबाल पर देखा वैसा इंक्शाफ किसी मुजद्दिद किसी आलिम हाफ़िज़ पर उन्होंने नही देखा ,, यह कुदरती था !!

इतनी बड़ी कुरआन में #यर्सलुन लफ्ज़ और अल्लामा का मुताला और बाज़ नज़र देखिये कि एक एक लफ्ज़ को किस तरह समझा जा सकता है जो तड़प हो कुरआन समझने की तो इसके लिए किसी ख़ास डिग्री, ज़ाहिर वातिन, उलूमियत की ज़रूरत नही बस नियत की ज़रूरत है !!

इक़बाल ने आगे बताया कि किस तरह इस बुलन्दी से जो हमला हो रहा है इससे सेल्फ डिफ़ेन्स मुमकिन है !!
तेरा हथियार है तेरी खुदी, तू योरोप की मशीनों का टेक्नोलॉजी और टर्मोनोलॉजी ग़ुलाम न बन बल्कि अपनी टर्मोनोलॉजी पर पुख्तगी से खड़ा हो जा….! 
अपनी मिल्लत पर कयास अक्वामे आलम का न कर
(मिल्लते इस्लामिया को दूसरी कौमो की टर्मोनोलॉजी के कयास न लगाओ)
ख़ास है तरकीब में क़ौमे रसूले हाशमी
उम्मत की टर्मोनोलॉजी बहुत खास है, और यह किसने साबित करके दिखाया ??

अफगानिस्तान के शेरो ने !!

सन 1915, ईस्ट इंडिया कम्पनी का बड़ा फाख्रिया और मशहूर फिकरा होता था कि “sun never Set’s in our states” ..

घमंड में चूर , अंग्रेज़ हाकिमो ने तै किया कि अब काबुल को भी फतेह किया जाए और चल पड़े कोहसारों की तरफ , महान क्रांतिकारी #मंगल_पांडे भी उस लश्कर का हिस्सा था !!

वह पहाड़ तोरा बोरा के गवाह हैं कि उस खुश्क ज़मीन पर 20 हज़ार अंग्रेज़ फौजी की लाशें बिछा दीं अफगानी शेरों ने !!

दूसरी हिमाकत सोवियत संघ रूस सुपर पावर ने कर डाली, ज़मीनी खुदाई का अहसास जब रूसियों को हुआ तो उन्होंने मस्जिदों की सदाओं पर रोक लगा दी , इतने पर ही न रुके हिज़ाब पर जब पाबंंदी लगी तब अफ़ग़ानियो को लगा के जैसे उनकी बेटियों के सीने से लिबास नोचा जा रहा है और #गैरत मंदाने कौम भिड़ गयी सुपर पावर से,,,,,,

अंजाम पता है क्या हुआ ? अकलें हैरान रह गईं !!

14 लाख रुसी लाशें चील गिद्ध और कुत्ते नोच रहे थे सड़कों पर, अफ़ग़ान की औरतों के सर से दुपट्टा खींचने वाली कौम की 70 लाख ………….. 70 लाख औरतें पूरी दुनिया के बाज़ारों में खुद को बेच रही थीं !!

उन्हें पेट भरने के लिए जिश्म फरोशी पर उतरना पड़ा, यह वही सोवियत संघ था जिसको अपनी मशीनरी और टेक्नोलॉजी पर नाज था उसके इतने टुकड़े हुए कि ऐसी हार की मिसाल इस जमीन तो कम से कम मौजूद नही है !!
अल्लामा हैरान हैं और तुम से पूछ रहे हैं

कभी ए उम्मते मुस्लिम तदब्बुर भी किया तूने
कि वह क्या गरदुं है तू जिसका है टुटा हुआ तारा ??

” हैरान हैं यह सब देख कर और आज के नौजवान से सवाल कर रहे हैं ए मुसलमां कभी सोचा भी है कि तू बुलन्द आसमान के कौनसे ग्रह से टूट कर इस पस्ती और नाकामी में गिरा है .. कभी सोचा है कि कितनी बुलन्द तर है क़ौमे रसूले हाशमी ??

अफगानी मिसाल हैं इस बात की कि उन्होंने आज भी अपनी टर्मोनोलॉजी को नही छोड़ा, रेडियो मयस्सर नही, फैशन, मेकप, उनकी औरतें जानती नही , ज्यादातर घरों में आईना तक सलामत नही, दो जोड़ी सलामत लिबास औरतों का एक दुपट्टा, मर्दों के पास एक चादर, घिसी हुई चप्पलें, न इंटरनेट न टीवी न अंग्रेज़ खाने न अंग्रेज़ तरीक ……… दीन की कमी नही , दीन उनके घर से लेकर रूह तक उनकी ईंटों में कुर्तों, उनकी रूह में, कोहसारों में हर जगह मानो जज़्ब है, हम योरोप की मशीनों के ग़ुलाम हैं, उनकी टेरमोनोलोजी के ग़ुलाम हैं और परेशान हैं !!

आज भी विश्व पावर अमेरिका और नाटो देश मिलाकर 48 मुल्क …….48 मुल्क उन से लड़ रहे हैं !! कोई पडोसी भी साथ नही दे रहा, आप हैरान हो जायेंगे जान कर । 57 हज़ार बार अमेरिकी जेट फाइटर्स ने पाकिस्तान के बेस से उड़ान भरी है, अफगानियों को परखच्चे उड़ाने के लिए !!

क्या नतीज़ा रहा ??

अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट कहती है कि अब तक साढ़े चार हज़ार फ़ौजी पागल पन का शिकार हो चुके हैं ,
अब तक 60 हज़ार अमेरिकन फौजी खुदकुशी कर चुके हैं, आखिर क्यू ??

#टेक्नोलॉजी, जदीद हथियार, तफरीह का सामान सब कुछ तो है, फिर ऐसा क्यों ??

वजह अल्लाह के मार्फ़त इक़बाल ने बता दी !!

अल्लाह को पमर्दिये मोमिन पे भरोसा
इब्लीस को योरोप की मशीनों का सहारा !!

आखिर में…..

फिजाये बद्र पैदा कर, फ़रिश्ते तेरी नुसरत को !!
उतर सकते हैं गरदुं (आसमान) से,…..