
प्रमाण कुरान से :–
१). अल-ए-इमरान (‘Ali `Imran):49 – “और उसे इसराईल की संतान की ओर रसूल बनाकर भेजेगा। (वह कहेगा) कि मैं तुम्हारे पास तुम्हारे रब की ओर से एक निशाली लेकर आया हूँ कि मैं तुम्हारे लिए मिट्टी से पक्षी के रूप जैसी आकृति बनाता हूँ, फिर उसमें फूँक मारता हूँ, तो वह अल्लाह के आदेश से उड़ने लगती है। और मैं अल्लाह के आदेश से अंधे और कोढ़ी को अच्छा कर देता हूँ और मुर्दे को जीवित कर देता हूँ। और मैं तुम्हें बता देता हूँ जो कुछ तुम खाते हो और जो कुछ अपने घरों में इकट्ठा करके रखते हो। निस्संदेह इसमें तुम्हारे लिए एक निशानी है, यदि तुम माननेवाले हो२). अल-हिज्र (Al-Hijr):26 – हमने मनुष्य को सड़े हुए गारे की खनखनाती हुई मिट्टी से बनाया है,
26 And We indeed created man from dried clay, made of molded mud
The clay from which human beings have been created is variously described as simply clay (6:2); a draught of clay (23:12); a viscous clay (37:11); and dried clay, like earthen vessels (55:14).
३). मरयम (Maryam):67 – क्या मनुष्य याद नहीं करता कि हम उसे इससे पहले पैदा कर चुके है, जबकि वह कुछ भी न था?
४). अल-अंबिया (Al-‘Anbya’):30 – क्या उन लोगों ने जिन्होंने इनकार किया, देखा नहीं कि ये आकाश और धरती बन्द थे। फिर हमने उन्हें खोल दिया। और हमने पानी से हर जीवित चीज़ बनाई, तो क्या वे मानते नहीं?
५). अल-अकल (Al-`Alaq):2 – पैदा किया मनुष्य को जमे हुए ख़ून के एक लोथड़े से
विवेचना :— मनुष्य कैसे पैदा हुआ ?? इस बिषय पर एक ही कुरान मे पाँच जगहो पर पाँच जबाव मिला और सभी अलग अलग |
पहले आयात मे अल्लाह ने कहाँ की वह मनुष्य को मिट्टी से बनाया है फिर उसमे फूँक मार कर जीवित कर दिया | वाह बहुत सुन्दर अल्लाह की कारीगरी का जबाव ही नही | आगे देखते है यहाँ अल्लाह कह रहे है की उन्होने मनुष्य को सड़े हुए मिट्टी से बनाया |
थोड़ा और आगे देखे अल्लाह क्या कहँ रहे है मनुष्य को उन्होने तब बनाया जब उससे पहले वह कुछ भी नही था |
अब देखे अल्लाह क्या कहँ रहे है उन्होने हर जीवित चीज को पानी से बनाया | अंत मे अल्लाह ने कहाँ की उन्होने मनुष्य को खून के लथोड़े से बनाया |आज का आधुनिक विज्ञान भी इस बात को मानता है यह शरीर पंञ्चतत्वो से बना है |





















































