
करबला में शरीक होने वाले अहले बैते किराम के नामों की फेहरिस्त
1. हज़रत सैय्यदना इमाम हुसैन रजि अल्लाहु अन्हु। 2. हज़रत सैय्यदना इमाम जैनुल आबेदीन रज़ि अल्लाहु अन्हु । 3. हजरत सैय्यदना अब्दुल्लाह इने इमाम हुसैन रज़ि अल्लाहु अन्हु। 4. हजरत सैय्यदना अली अकबर रज़ि अल्लाहु अन्हु। 5. हजरत सैय्यदना अली असगर रजि अल्लाहु अन्हु । 6. हजरत सैय्यदना अब्बास रज़ि अल्लाहु अन्हु । 7. हज़रत जाफर इने मौलाए काइनात रज़ि अल्लाहु अन्हु । 8. हज़रत अब्दुल्लाह इने मौलाए काइनात रजि अल्लाहु अन्हु ।
- हज़रत उस्मान इने मौलाए काइनात रजि अल्लाहु अन्हु।
- हज़रत मुहम्मद इने मौलाए काइनात रजि अल्लाहु अन्हु ।
- हज़रत सैय्यदना कासिम इने इमाम हसन रजि अल्लाहु अन्हु ।
- हज़रत अब्दुल्लाह इने इमाम हसन रजि अल्लाहु अन्हु।
- हज़रत उमर इने इमाम हसन रज़ि अल्लाहु अन्हु।
- हज़रत अबू बकर इने हज़रत इमाम हसन रज़ि अल्लाहु अन्हु।
- हज़रत औन इब्ने अब्दुल्लाह पिसर हज़रत सैय्यदा जैनब रजि
अल्लाहु अन्हा।
- हज़रत मुहम्मद इब्ने अब्दुल्लाह पिसर हज़रत सैय्यदा जैनब रज़ि अल्लाहु अन्हा।
- हज़रत जाफर इन्ने अकील रज़ि अल्लाहु अन्हु ।
- हज़रत अब्दुर्रहमान इब्ने अकील रज़ि अल्लाहु अन्हु।
- हज़रत अब्दुल्लाह इने अकील रज़ि अल्लाहु अन्हु ।
- हज़रत सैय्यदना इमाम मुहम्मद बाकर रज़ि अल्लाहु अन्हु (जिन से नस्ले हुसैनी चली)
- 21. हज़रत सैय्यदना हसन मुसन्ना रज़ि अल्लाहु अन्हु (जिन से नस्ले हसनी चली)
- हज़रत शहर बानो रज़ि अल्लाहु अन्हा (ज़ौजा हज़रत इमाम हुसैन रजि अल्लाहु अन्हु)
- हज़रत उम्मे रुबाब जौजा हज़रत इमाम हुसैन रजि अल्लाहु अन्हुमा।
- हज़रत उम्मे लैला ज़ौजा हज़रत इमाम हुसैन रजि अल्लाहु अन् मा
- हजरत उम्मे फरवा ज़ौजा हजरत इमाम हसन रजि अल्लाहु अन्हुमा।
- हज़रत फातिमा बिन्ते इमाम हसन ज़ौजा हज़रत इमाम जैनुल आबेदीन रज़ि अल्लाहु अन्हुम।
- हज़रत सैय्यदा ज़ैनब रज़ि अल्लाहु अन्हा बिन्ते हज़रत अली रजि अल्लाहु अन्हु।
- हज़रत सैय्यदा उम्मे कुल्सूम रज़ि अल्लाहु अन्हा बिन्ते हज़रत अली रज़ि अल्लाहु अन्हु।
- हजरत सैय्यदा हमीदा बिन्ते इमाम मुस्लिम रज़ि अल्लाहु अन्हु ।





