मौला के वफादार घोड़े

(मौला के वफादार घोड़े )

इमाम हुसैन अ.स के घोड़े का नाम (जुलजनह )है …..
गाज़ी अब्बास अ.स के घोड़े का नाम (मुर्तज़िज़ )है ……
हज़रात अली अकबर के घोड़े का नाम
(औक़ाब ) है ….
हज़रात क़ासिम के घोड़े का नाम (मॉमून ) है ….

1 – मुर्तज़िज़ सफेद रंग का घोड़ा था उसकी गर्दन लम्बी थी जब वो दुश्मन पर हमला करता तो अपनी गर्दन को ऊचा कर लेता था जिससे इसपर बैठा सवार दिखाई नही देता था …
मौला अब्बास अ.स उचे क़द की वजह से आपको मुर्तज़िज़ मिला
2 – (औक़ाब ) घोड़े की ये खासियत थी की उसके 2 पर (wings ) थे और बहुत तेज़ी से दुश्मन पर हमला करता और ओझल हो जाता था ये हमारे नबी पाक (saww ) का घोड़ा था जो करबला मै अली अकबर अ.स को मिला ….
3 – (मॉमून ) वो घोड़ा था जो दुश्मन पर हमला करता तो बगैर मारे पीछे नही हट ता था ये इमाम हसन अ.स का घोड़ा था जो हज़रात क़ासिम अ.स को मिला …
4 -ज़ुल्जनाह इमाम हुसैन अ.स का घोड़ा था इसके माथे पर सफेद रंग का टीका था जो बहुत खूबसूरत लगता था पहले ज़ुल्जनाह मौला अली अ.स के इस्तेमाल मैं आता था जो बाद मै इमाम हुसैन अ.स को मिला …..

Leave a comment