☆☆चेहरे पर नुर और मोतियों के मिम्बर☆☆
।
हज़रत अबुद्दर्दा रजिअल्लाहु अन्हु रिवायत करतेहै की रसुलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया : क़ियामत के दिन अल्लाह तआला बाज़ लोगों का हश्र इस तरह फ़रमाएगें कि उनके चेहरे पर नुर चमकता हुआ होगा, वे मोतियों के मिम्बरों पर होंगे, लोग उन पर रश्क करते होंगे , वे अम्बिया और शुहदा नही होंगे। एक देहात के रहने वाले (सहाबी) ने घुटनो के बल बैठ कर अर्ज़ किया: या रसुलुल्लाह उनका हाल ब्यान कर दीजिए कि हम उनको पहचान ले। नबी करीम सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया, वे लोग होंगे जो अल्लाह तआला की मुहब्बत मे मुख़्तलिफ़ ख़ानदानों से मुख़्तलिफ़ जगहों से आकर एक जगह जमा हो गए हों और अल्लाह तआला के ज़िक्र में मशग़ूल हों।
[तबरानी, मज्मउज़्जवाइद]
।
●●••सुब्हान अल्लाह••●●