
मुहब्बत अहेले बैत के कसीर फवायद
हज़रत जाबीर बीन अब्दुल्ला अब्जली रजि अल्लाह फरमाते हैं के हुजूर सलल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: तर्जुमा:अऐ मुसलमानों! आगाह हो जाव जो कोई आले मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम मुहब्बत में मरेगा वो शहीद होगा, और जो कोई मुहब्बत आले मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम पर मरेगा उसकी कब्र में जन्नत के दरवाजे खोले जाएंगे, आगाह हो जाव जो कोई आले मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम पर मरेगा उसको मलकुल मौत मरते वक़्त बहीश्त की बशारत देगा, फिर कब्र में मुनकीर नकीर मसदा जन्नत सुनाएंगे और जो कोई मुहब्बत आले मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम पर मरेगा वो ईस तरहे बा साज व सामान जन्नत को जाऐगा जिस तरहे दुल्हन अपने शोहर के घर जाती हैं, आगाह हो जाव के जो कोई मुहब्बत आले मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम पर मरेगा वो तौबा कर के मरेगा, आगाह हो जाव के जो कोई मुहब्बत आले मुहम्मद पर मरेगा अल्लाह तआला रहेमत के फरीश्तो को उसकी कब्र के जराईन बनाऐगा, पेज,१
अज किताब खसाऐस अहेले बैत सफा ३१:३२

