अपनी किस्मत पे वही शख्स रोता है
जो अल्लाह के सामने सज्दो मे नही रोता है।
*ईमाम मौला अली अलैहिसलाम से किसी ने पूँछा या अली बाज़ लोग भयंकर बीमारियों के बाद भी बच जाते हैं कैसे?*
*आपने कहा उन्होंने गरीबों की मदद की जरूरत मंदों की जरूरत पूरी की और राहे खुदा में सदका दिया,यतीमों का सहारा बने,बेवाओं की मदद की और सदके के जरिये खुदा से जिंदगी खरीद ली🙏🏻*

