
हज़रत मौला अली अलैहिस्सलाम से रवायत है कि रसूले करीम सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया कि कयामत के दिन अर्शे इलाही के गिर्द मेरे अहले बैत के दोस्तों यानी मानने वालों के लिए मिंबर रखे जाएंगे अल्लाह रब्बुल इज्जत इरशाद फरमायेगा की मेरे बंदों आओ मै तुम पर अपना करम निछावर करूं तुम दुनिया में बहुत अज़ीयत सह चुके हो