तमाम सुवारियों का जिक्र कुरआन में
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
घोड़ा :
सब से पहले घोड़े पर हज़रते इस्माईल عَلَيْهِ السَّلاَم ने सुवारी फ़रमाई । आप से पहले येह वहशी और जंगली चोपाया था । इसी लिये हुजूर ﷺ ने फ़रमाया कि तुम लोग घोड़े की सुवारी करो क्यूंकि येह तुम्हारे बाप हज़रते इस्माईल عَلَيْهِ السَّلاَم की मीराष है । हज़रते अनस رضی ﷲ تعالٰی عنه का बयान है कि हुजूरे अक्दस ﷺ को बीवियों के बाद सब से ज़ियादा घोड़ा महबूब था। हज़रते इब्ने अब्बास رضی ﷲ تعالٰی عنه से रिवायत है कि घोड़ा मैदाने जंग में येह तस्बीह पढ़ता “سُبُّوْحٌ قُدُّوْسٌ رَّبُّ الْمَلٰءِكَۃِ وَالرُّوْح” खुद हुजूरे अकरम ﷺ के चन्द घोड़े थे जिन पर आप सुवारी फ़रमाया करते थे ।
मन्कूल है कि हज़रते मूसा عَلَيْهِ السَّلاَم ने हज़रते खिज्र عَلَيْهِ السَّلاَم से दरयाफ्त फ़रमाया कि कौन कौन सी सुवारियां आप को पसन्द हैं ? तो आप ने फ़रमाया कि घोड़ा और गधा और ऊंट क्यूंकि घोड़ा ऊलुल अज्म रसूलों की सुवारी है और ऊंट हज़रते हूद, हज़रते सालेह , हज़रते शोऐब व हज़रते मुहम्मद ﷺ की सुवारी है और गधा हज़रते ईसा व हज़रते उर्जेर عَلَيْهِ السَّلاَم की सुवारी है और मैं क्यूं न इस चोपाए ( गधे ) से महब्बत रखू जिस को मरने के बाद अल्लाह तआला ने ज़िन्दा फ़रमाया ।
बाक़ी अगली पोस्ट में..ان شاء الله
✍अजाइबुल क़ुरआन पेज 332
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

