
फरमान-ए-रसूलअल्लाह ﷺ
अल्लाह को सब चीज़ों से ज़्यादा
तोबा करने वाली ज़ुबान बेहद पसन्द है
फरमान-ए-रसूलअल्लाह ﷺ
जो शख्स अस्तग़फ़ार को अपने ऊपर लाज़िम करले तो अल्लाह उसके लिये हर तंगी से निकलने का रास्ता निकाल देता है,और हर गम-ओ-परेशानी से निजात देता है,और उसे ऐसी जगह से रिज़्क देता है,जिसका उसे गुमान भी नहीं होता
(अबु दाऊद, इब्ने माज़ा)

