Different Names of Hazrat Ali AlaihisSalam

अरब में मेरा नाम अली है इंजील ने एलिया है और तोरात में औरिया है जबूर में संतिया है तुर्क मुझको बलिया कहते है और ताइफ वाले तम्हीद और अहले मक्का मुझको बाब उल बलीद कहते है अहले आसमान मेरा नाम अहद लिखते है और आसमान अव्वल में मेरा नाम अब्दुल हमीद है दूसरे आसमान में अब्दुल समद है तीसरे आसमान पर अब्दुल मजीद है चौथे आसमान पर जवाली है पांचवे आसमान में मेरा नाम अली है

मुहम्मदﷺ ने मुझको अबु तूराब कहा

मेरे वालिद ने मुझको अबुल हसन कहा और मेरी मां ने मेरा नाम हैदर रखा

Leave a comment