
अरब में मेरा नाम अली है इंजील ने एलिया है और तोरात में औरिया है जबूर में संतिया है तुर्क मुझको बलिया कहते है और ताइफ वाले तम्हीद और अहले मक्का मुझको बाब उल बलीद कहते है अहले आसमान मेरा नाम अहद लिखते है और आसमान अव्वल में मेरा नाम अब्दुल हमीद है दूसरे आसमान में अब्दुल समद है तीसरे आसमान पर अब्दुल मजीद है चौथे आसमान पर जवाली है पांचवे आसमान में मेरा नाम अली है
मुहम्मदﷺ ने मुझको अबु तूराब कहा
मेरे वालिद ने मुझको अबुल हसन कहा और मेरी मां ने मेरा नाम हैदर रखा