
🌺👉नबी करीम ﷺ ने फ़रमाया: अपने भाई के सामने तुम्हारा मुस्कुराना तुम्हारे लिए सदक़ा है,
🌼👉तुम्हारा भलाई का हुक्म देना और बुराई से रोकना सदक़ा है,
🍁👉भटक जाने वाली जगह में किसी आदमी को तुम्हारा रास्ता दिखाना तुम्हारे लिए सदक़ा है,
🌷👉नाबीना और कम देखने वाले आदमी को रास्ता दिखाना तुम्हारे लिए सदक़ा है,
🍂👉पत्थर, कांटा और हड्डी को रास्ते से हटाना तुम्हारे लिए सदक़ा है,
❄👉अपने बरतन से अपने भाई के बरतन में तुम्हारा पानी डालना तुम्हारे लिए सदक़ा है।
Jamiat Tirmidhi: jild 4, hadish no. 1956📚

