अहलेबैत से दुश्मनी रखने वाला शैतान की जमाअत से है

अहलेबैत से दुश्मनी रखने वाला शैतान की जमाअत से है

हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास रदिअल्लाहोअन्हो बयान करते हैं के
हुज़ूर नबी ए अकरम صَلَّى الله تَعَالىٰ عَلَيْهِ وَالِه وَسَلَّم
ने इरशाद फ़रमाया

सितारे अहले ज़मीन को ग़र्क (तबाहो बर्बाद) होने से बचाने वाले हैं
और मेरी अहलेबैत मेरी उम्मत को इख़्तिलाफ़ से बचाने वाले हैं
और जब कोई क़बीला उनकी (अहलेबैत की) मुख़ालिफ़त करता है तो उस में इख़्तिलाफ़ पड़ जाता है यहां तक के वो (इख़्तिलाफ़ करने वाले) शैतान की जमाअत में से हो जाता है

इस हदीस को इमाम हाकिम ने रिवायत किया और कहा कि ये हदीस साहिउल इसनाद है (यानि सही है)

हवाला :- 📚📚📚
हाकिम फ़ि अल मुस्तदरक 03/162 रक़म 4715

Leave a comment