ताकत बख्श गिजाए! 2

कुछ लोग गोश्त को बहुत बुरा समझते है! जबकी अल्लाह तआला ने उसे हलाल फर्माया और उसमे बर्कत अता फर्माई! उसे जहालत के सिवा क्या कहा जा सकता है, की जिस चिज को अल्लाह तआला हलाल फर्माए उसे बंदा नाजाईज और बुरा समझे! अगर किसी शख्स को कोई चीज पसंद न हो तो वह उसे न खाए लेकीन इस्लाम किसी को यह इजाजत नही देता की वह सिर्फ अपने नापसंद होने की वजह से उसे बुरा जाने और जो लोग खाते है उन्हे हिकारत की नजर से देखे!

💎 आयत: अल्लाह रब्बुल इज्जत इर्शाद फर्माता है….

یٰۤاَیُّہَا الَّذِیۡنَ اٰمَنُوۡا لَا تُحَرِّمُوۡا طَیِّبٰتِ مَاۤ اَحَلَّ اللّٰہُ لَکُمۡ وَ لَا تَعۡتَدُوۡا ؕ اِنَّ اللّٰہَ لَا یُحِبُّ الۡمُعۡتَدِیۡنَ ﴿۸۷﴾

💫 तर्जुमा : ऐ ईमान वालो हराम न ठहराओ वह सुथरी चींजे की अल्लाह ने तुम्हारे लिए हलाल की, और हद से न बढो, बेशक हद से बढने वाले अल्लाह को नापसंद है!

📕 [तर्जुमा कुरआन कंजुल इमान सुरह माइदा, आयत नं 87]

👉🏻 गोश्त हलाल जरूर है, और उसके फायदे भी बहुत है! लेकीन उसके इस्तेमाल मे ऐतदाल बरते क्योकी किसी भी चीज का ज्यादा से ज्याद इस्तेमाल बजाए फायदे के नुक्सान का सबब बन जाता है!

📚 हदिस : अमीरुल मोमिनीन हजरत अली रदि अल्लाहु तआला से मरवी है!..

💫 “रसुलुल्लाह ﷺ ने चालीस रोज लगातार गोश्त खाने से मना फर्माया!”

👉🏻 इन चीजो का भी इस्तेमाल हमेशा अपनी गिजाओ मे रखे की इन के खाने से बहुत फायदे है! यह चिजे कुव्वते बाह मे इजाफा करती है! यहॉ हर एक के फायदे बयान करना मुम्किन नहीं लिहाजा उनके नाम ही लिखने पर इक्तिफा किया जाता है!

1⃣ अनाज : गेहुं, तिल, मुंगफल्ली, मुंग, चना, और खशखश

2⃣ सब्जी : प्याज, लहसुन, आलु, अरवी, भिंडी, शल्जम, कद्दु शरीफ, लौकी, गाजर और शकरकंद

3⃣ पकी चींजे : मुर्गी का गोश्त मुर्गी के अंडे, बत्तख के अंडे, ताजा मछली, बकरे का गोश्त, गोश्त, पाये, कलेजी, दुध, दही, मक्खन

4⃣ फल : आम, अंगुर, अनार, केला, सेब, अमरुद, खरबुज और तरबुज

5⃣ मेवे : खजुर, पिस्ता, बादाम, मखाना, किशमिश, अखरोट, खोपरा, चिलगुजा और जैतुन

🔵 ताकत कम करने वाली गिजाए!  🔵

👉🏻 कई ऐसी चीजे है जिनका इस्तेमाल कुव्वते बाह मे कमी का सबब होती है! लिहाजा कुव्वते बाह को हमेशा कायम रखने के लिये इन चिजो का इस्तेमाल न करे और अगर कभी करना ही पड जाए तो बहुत कम इस्तेमाल करे की इन चीजो के इस्तेमाल से मर्द मे कमजोरी पैदा होती है! और इंजाल जल्द हो जाता है! इमली, खट्टा आम, निंबु, आम का अचार, चटनी, आम की खटाई और दिगर खट्टे फल, ज्यादा चाय, कॉफी, बीडी, सिग्रेट, गुटका वगैरह! इन तमाम चींजो का ज्यादा इस्तेमाल करना मर्द की कुव्वते बाह के लिये नुक्सानदेह है! खास कर शराब, अफीम, और हर वह चींज जो नशा पैदा करे उसका इस्त्माल तो कुव्वते बाह के हक मे जहर ए कातिल है

Leave a comment