जहान की औरतों की सरदार



💫एक रिवायत में है हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हज़रत, फ़ातिमा ज़हरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा से फरमाया ऐ बेटी! तुम इस बात पर राजी नहीं हो कि तुम जहान की औरतों की सरदार हो? हज़रत फातिमा ने अर्ज़ किया अब्बा जान! फिर हज़रत मरयम का क्या मकाम है? *हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया वह अपने ज़माने की सरदार हैं।*
*(📚बुखारी शरीफः1/532)*
*(📚अश्शफुल मोअब्बदः54)*

Leave a comment