
*सिद्दीक़ ए अकबर (सबसे बड़ा सच्चा) कौन है ?*
حَدَّثَنَا مُحَمَّدُ بْنُ إِسْمَاعِيلَ الرَّازِيُّ قَالَ : حَدَّثَنَا عُبَيْدُ اللَّهِ بْنُ مُوسَى قَالَ : أَنْبَأَنَا الْعَلَاءُ بْنُ صَالِحٍ ، عَنِ الْمِنْهَالِ ، عَنْ عَبَّادِ بْنِ عَبْدِ اللَّهِ ، قَالَ : قَالَ عَلِيٌّ : «أَنَا عَبْدُ اللَّهِ وَأَخُو رَسُولِهِ صَلَّى اللهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ ، وَأَنَا الصِّدِّيقُ الْأَكْبَرُ ، لَا يَقُولُهَا بَعْدِي إِلَّا كَذَّابٌ ، صَلَّيْتُ قَبْلَ النَّاسِ لِسَبْعِ سِنِينَ»
*हज़रत इबाद-बिन-अब्दुल्लाह (रह०) से रिवायत है कि हज़रत अली (रज़ि०) ने फ़रमाया : में अल्लाह का बन्दा हूँ और उसके रसूल का भाई हूँ, मैं सिद्दीक़ ए अकबर (सबसे बढ़कर सच्चा) हूँ, मेरे बाद ये बात वही कहेगा जो बहुत ज़्यादा झूटा है। मैंने दूसरों से सात साल पहले नमाज़ पढ़ी है।*
Sunan Ibn e Majah#120
➡️अहलेसुन्नत की सबसे मोतबर किताबों में से एक सुनन इब्ने माजा में इस रिवायत में साफ़ साफ़ लिखा है जिसमे हज़रत अली अलैहिस्सलाम ख़ुद फ़रमा रहे हैं कि *में सिद्दीक़ ए अकबर हूँ और मेरे अलावा जो ये दावा करे वो झूठा है* इसका मतलब की अब मौला अली अलैहिस्सलाम के अलावा किसी के भी नाम के आगे सिद्दीक़ ए अकबर नही लगा सकते।और जो ये करे वो हज़रत अली के क़ौल के मुताबिक़ सबसे बड़ा झूठा कहलायेगा।

