आप बिल्कुल रसूल अल्लाह ﷺ जैसे हैं।

हज़रत उक़बा रजी अल्लाहु अन्हों से रिवायत है कि हज़रत अबूबकर रजी अल्लाहु अन्हों जब हज़रत हसन अलैहिस्सलाम से मिले तो उन्होंने उन्हें सीने से लगा लिया और कहाः मेरे वालिद आप पर कुर्बान हो! आप बिल्कुल रसूल अल्लाह ﷺ जैसे हैं।

यह हदीस इमाम बुखारी और इमाम मुस्लिम के मुताबिक सहीह सनद से साबित है।
📚📚 ऐहले’सुन्नत कुतुब:- अल मुसतदरक अल सहीहैन, 4784)

Leave a comment