क्या तुम्हें मालूम नहीं

*🌹क्या तुम्हें मालूम नहीं🌹*

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं सय्यदा ज़हरा वो हैं जिनसे बुग्ज़ो हसद रखने वाला काफिर मरेगा

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं कि सय्यदा ज़हरा नबी ए अकरम सल्लाहो अलैहि वसल्लम के जिगर का टुकडा हैं

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं सय्यदा ज़हरा वो हैं जिनके लिए नबी ए अकरम सल्लाहो अलैहि वसल्लम फरमाते हैं फातिमा तुम पर मेरे माँ बाप कुरबान

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं नबी ए अकरम सल्लाहो अलैहि वसल्लम सय्यदा ज़हरा के इस्तकबाल के लिए खड़े हो जाया करते हैं

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं सय्यदा ज़हरा वो हैं जिनकी रूह खुद अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त ने कब्ज़ फरमाई

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं सय्यदा ज़हरा उन बच्चों की माँ हैं जो जन्नत के सरदार है

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं की बरोज़ ए कयामत एक आवाज़ आएगी सब अपनी निगाहें झुका लो फातिमा ज़हरा तशरीफ़ र
लारही हैं

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं सय्यदा फातिमा ज़हरा वो हैं जिनकी पाकी का ऐलान रब्बुल आलमीन कर रहा है

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं सय्यदा ज़हरा तमाम जहाँ की औरतों की सरदार हैं

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं सय्यदा ज़हरा वो हैं जिनके घर की चक्की फरिश्ते चलाते हैं

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं सय्यदा ज़हरा वो हैं जिनके बच्चों को झूला फरिश्ते झुलाते हैं

👉🏻क्या तुम्हें मालूम नहीं सय्यदा ज़हरा वो हैं जो अपने बाबा की दावत करें तो खाना फरिश्ते लेकर उनके आएं

*🙏🏻🌹सलाम उल्लाह अलैहा🌹🙏🏻*


अपने ईमान की सलामती और जन्नत का परवाना अगर चाहते हो तो अहले बैत ए अत्हार अलैहिस्सलाम की गुलामी का पट्टा अपने अपने गलों में डाल लो तुम दुनियां और आख़िरत में कामयाब रहोगे

Leave a comment