अलीع की तीन सिफ़ात की खबर दी है

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

فَأَوْحَىٰ إِلَىٰ عَبْدِهِ مَا أَوْحَىٰ

फिर ख़ुदा ने अपने बन्दे की तरफ़ जिस राज़ की बात की चाही वही (पैग़ामे इलाही) कर दी।

सूरह 53 आयत नं.10

हज़रत अब्दुल्लाह इब्न अकीम रदियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि इमामुल अंबिया नूर-ए-ख़ुदा मोहम्मद ए मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि व आ़लिहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया:

“अल्लाह तआला ने शब-ए-मे’राज के ज़रिये मुझे अलीع की तीन सिफ़ात की खबर दी है:

1. वह तमाम मोमिनों के सरदार हैं।
2. मुत्तक़ीन के इमाम हैं।
3. और (क़यामत के रोज़) नूरानी चेहरों वालों के क़ा’इद होंगे।” (क़र्रमल्लाहु वज्हहुल करीम)

रेफरेंस किताब ए अहले तसन्नुन :

– मुस्तदरक हाकिम, वॉल्यूम 3, पृष्ठ 148, हदीस नं. 4668
– मुअजम अस-सगीर, तबरानी, वॉल्यूम 2, पृष्ठ 192, हदीस नं. 1012
– कंज़ उल-उम्माल, हिंदी, वॉल्यूम 11, पृष्ठ 419, हदीस नं. 33011
– रियाज़ उन-नज़ीरा, तबरी, वॉल्यूम 2, पृष्ठ 122
– तारीख़ असबहान, अबू नु’अयम, वॉल्यूम 2, पृष्ठ 200, हदीस नं. 1454
– तारीख़ दमिश्क, असाकिर, वॉल्यूम 42, पृष्ठ 303
– जम वत तफरीक़, खतीब, वॉल्यूम 1, पृष्ठ 185

सुभानअल्लाह ❤️
सलवात बर मुहम्मदص वा आले मुहम्मदص
اللَّهُمَّ صَلِّ عَلَى سَيِّدِنَا مُحَمَّدٍ وَعَلَى آلِ سَيِّدِنَا مُحَمَّد

Leave a comment