
हज़रत आयशा फ़रमाती हैं कि बाद अज़ मोहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ मैनें फ़ातिमा (س) से ज़्यादा किसी को अफ़ज़ल नही देखा। हज़रत आयशा फ़रमाती हैं कि फ़ातिमा (س) ग़लत बयानी नही किया करतीं, यानी सच बोलती हैं।
📚 ऐहले’सुन्नत कुतुब हवाला: मजमुअल ज़वायद, जिल्द 9, सफ़ाह 237, रक़म 15193
और आप यह रिवायत इस लिंक को ओपन करके भी पढ़ सकते हैं👇
https://archive.org/details/MuajmauzZawaidManmbalFawaidNuruddinHaysamivol9/Muajma%27uz%27Zawaid-Manmbal-Fawaid%28Nuruddin-Haysami%29vol-9

