रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया कि हे अली (عَلَیهِالسَّلام)! हक़ीक़त में, जो कोई मुझसे जुदा हो गया वोह अल्लाह (ﷻ) से जुदा हो गया और जो कोई तुमसे जुदा हो गया वोह मुझसे जुदा हो गया।
हैयतमी ने कहा कि इसके तमाम रावी सिक़ाह हैं।
ऐहले’सुन्नत हवाला:- मजमा उल ज़वायद, जिल्द 9, सफ़ाह 130, हदीस नम्बर 14771👇


