किताब’उल्लाह और ऐहलैबयत عَلَیهِالسَّلام
❌ किताब’उल्लाह और मेरी सुन्नत ❌
ऐहले’सुन्नत के यहां ऐहलैबयत عَلَیهِالسَّلام की मुख़ालिफ़त करने के लिए एक रिवायत पेश करी जाती है, जो कि एक ज़ईफ़/कमज़ोर रिवायत है और यह रिवायत (किताब’उल्लाह और मेरी सुन्नत) ज़ईफ़/कमज़ोर करार देना भी ऐहले’सुन्नत कुतुबों से साबित है। यह है वोह रिवायत जो ऐहलैबयत عَلَیهِالسَّلام की मुख़ालिफ़त करती है👇
❌ रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- मैं तुम में दो चीज़े छोड़कर जा रहा हूं! जब तक तुम इसको पकड़े रहोगे गुमराह नही होगे! एक अल्लाह ﷻ की किताब और दूसरा उसके नबी ﷺ की सुन्नत। ❌
👆 इस रिवायत को ऐहले’सुन्नत उलेमाओं ने ज़ईफ़/कमज़ोर करार दिया है अपनी कुतुबों में और यह नाम हैं ऐहले’सुन्नत कुतुबों के और इन कुतुबों के पीडीएफ़ भी नीचे पोस्ट कर दिये हैं मैनें👇
इल्म उत ताहा,
अत्तकादा’हुस सुन्नता वल जमा’आ
तग़ज़ीरूल मुस्लिमीन
अल मुसतदरक
अल फ़क़ी वल मुत्तफ़क़ी
किताब उल फ़वायद
अत्तारी ख़ैब
अल इज़मतू वल तत्तबेऊ
इल्म उल मुवक़्क़ीन
अल क़ामिलू फ़ि दुफ़ाइर रजाल
👇









