वह क्यामत के दिन मेरे साथ होगा

हज़रत मौला अली करीमुल्लाह तआला वजहहुल – करीम फरमाते है कि हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हसनैन करीमैन के हाथ को अपने दस्ते मुबारका में लेकर फरमाया : जो मुझसे मेरे इन दोनों फरजन्दों और उनके वालिदैन से मुहब्बत करेगा वह क्यामत के दिन मेरे साथ होगा और जन्नत के भी उस दर्जा में रखा जायेगा जहां मैं रहूंगा । ( शेफा शरीफ , जिल्द दोम , सफा 59 ) .

Leave a comment