
ऐहलैबयत ۴ से दुश्मनी रखने वाला शैतान की जमाअत से है।
हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास रज़ि• बयान करते हैं कि हुज़ूर नबी-ए-करीम ﷺ ने इरशाद फ़रमाया:- सितारे ऐहले ज़मीन को ग़र्क (तबाहो बर्बाद) होने से बचाने वाले हैं और मेरी ऐहलैबयत ۴ मेरी उम्मत को इख़्तिलाफ़ से बचाने वाले हैं और जब कोई क़बीला उनकी (ऐहलैबयत ۴ की) मुख़ालिफ़त करता है तो उसमें इख़्तिलाफ़ पड़ जाता है यहां तक के वोह (इख़्तिलाफ़ करने वाले) शैतान की जमाअत में से हो जाता है।
इस हदीस को इमाम हाकिम ने रिवायत किया और कहा कि यह हदीस साहिउल इसनाद है (यानि सही है)
हवाला:- हाकिम फ़ि अल मुस्तदरक 03/162, रक़म 4715

