
रसूल अल्लाह ﷺ के बाद अहले बैत पर ज़ुल्म-ओ-सितम: इतिहास का एक ख़ून भरा अध्याय
रसूल अल्लाह हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ का देहांत उम्मत-ए-मुस्लिमा के लिए महज़ एक धार्मिक हानि नहीं था, बल्कि यह आपके पवित्र परिवार, अहले बैत (सलाम अल्लाह अलैहिम), के लिए बेमिसाल आज़माइशों, नाइंसाफ़ियों और दर्दनाक ज़ुल्म-ओ-सितम के एक लंबे दौर का शुरुआती बिंदु भी साबित हुआ।
जिन हस्तियों की मोहब्बत को क़ुरआन ने अज्र-ए-रिसालत (आयत-ए-मवद्दत) क़रार दिया था और जिन्हें रसूल अल्लाह ﷺ ने अपनी उम्मत के लिए नजात की कश्ती क़रार दिया था, उनके साथ उम्मत के एक बड़े हिस्से ने दुश्मनी, नाइंसाफ़ी और बेवफ़ाई का रास्ता अपनाया।
१. शुरुआती नाइंसाफ़ियाँ और विरासत के हक़ से महरूमी
नबी अकरम ﷺ के देहांत के फ़ौरन बाद ही अहले बैत पर मुसीबत का सिलसिला शुरू हो गया।
विरासत के हक़ की पामाली: सैय्यदतुन निसा-अल-आ़लमीन, हज़रत फ़ातिमा ज़हरा (सलाम अल्लाह अलैहा), को उनके वालिद-ए-गिरामी की विरासत, ख़ास तौर पर बाग़-ए-फ़िदक, से ज़बरदस्ती महरूम कर दिया गया, जिसका ग़म आपको आख़िर दम तक रहा और आप उसी रंज में दुनिया से जल्द रुख़सत हो गईं।
ख़िलाफ़त के हक़ से दूरी: रसूल अल्लाह ﷺ के वसी, चचाज़ाद भाई और दामाद, हज़रत अली इब्ने अबी तालिब (अलैहिस्सलाम) को उम्मत की क़यादत और हक़-ए-ख़िलाफ़त से अलग कर दिया गया, हालाँकि रसूल अल्लाह ﷺ ने कई मौक़ों पर आपकी विलायत और जानशीनी का ऐलान फ़रमाया था।
२. मौला-ए-काएनात हज़रत अलीؑ और आंतरिक युद्ध
35 हिजरी में जब हज़रत अलीؑ ने ख़िलाफ़त संभाली तो उन्हें एक सुकून भरी हुकूमत के बजाय, गंभीर आंतरिक फ़ितनों और सैन्य विरोधों का सामना करना पड़ा।
युद्ध और फ़ितना-अंग्रेज़ी: जिन्हें इस्लामी हुकूमत को एकजुट करना था, उन्हें अपने ही लोगों से तीन बड़ी जंगें लड़नी पड़ीं:
जंग-ए-जमल: इसमें ना-आक़िबत अंदेश गिरोहों ने हज़रत अलीؑ के ख़िलाफ़ बगावत की और हज़ारों मुसलमानों का ख़ून बहाया गया।
जंग-ए-सिफ़्फ़ीन: अमीर-ए-शाम के साथ होने वाली इस लंबी जंग में भी लाखों मुसलमान मारे गए और यह जंग एक धोखे पर ख़त्म हुई जिसने ख़िलाफ़त-ए-इस्लामी को कमज़ोर कर दिया।
जंग-ए-नहरवान: आपको ख़ारजियों के ख़िलाफ़ भी तलवार उठानी पड़ी।
दर्दनाक शहादत: आख़िरकार, अमीरुल मोमिनीनؑ को उम्मत के सबसे बड़े दुश्मनों (ख़ारजियों) में से एक ने मस्जिद-ए-कूफ़ा में नमाज़ की हालत में शहीद कर दिया, जो कि उम्मत के लिए सबसे बड़ी त्रासदी थी।
३. इमाम हसन मुजतबा़ؑ पर ज़ुल्म और ज़हर से शहादत
हज़रत अलीؑ की शहादत के बाद, उनके बड़े बेटे, नबी ﷺ के बड़े नवासे, हज़रत इमाम हसन मुजतबा़ (अलैहिस्सलाम) ने ख़िलाफ़त संभाली।
ग़द्दारी और ज़बरन सुलह: उन्हें अपनी ही फ़ौज की ग़द्दारी, हुकू़मती मुनाफ़िक़त और बड़े पैमाने पर फ़ितना-अंग्रेज़ी का सामना करना पड़ा। जब हालात इस हद तक पहुँचा दिए गए कि आगे जिहाद का मतलब उम्मत का पूरी तरह तबाह होना था, तो इमाम हसनؑ ने इस्लामी एकता और अपने ख़ानदान की बक़ा की ख़ातिर, एक दिखावटी सुलह पर मजबूर होकर ख़िलाफ़त अमीर-ए-शाम के हवाले कर दी, हालाँकि यह आपके साथ सबसे बड़ी नाइंसाफ़ी थी।
ज़हर के ज़रिए शहादत: सुलह के बावजूद ज़ालिम हुक्मरान को इमाम हसनؑ का वजूद क़बूल न था, इसलिए उन्हें एक साज़िश के तहत ज़हर देकर शहीद कर दिया गया।
जनाज़े की बे-हुरमती: यहाँ तक कि जब आपकी वसीयत के मुताबिक़, आपको नाना रसूल अल्लाह ﷺ के पहलू में दफ़्न करने की कोशिश की गई तो कुछ ज़ालिमों ने तीरों की बारिश करके आपके जनाज़े की बे-हुरमती की।
४. सानेहा-ए-कर्बला: ज़ुल्म की इंतहा
इमाम हसनؑ की शहादत के बाद, यज़ीद बिन मुआविया का राज़-तिलक होना ज़ुल्म की एक नई तारीख़ लेकर आया। रसूल अल्लाह ﷺ के दूसरे नवासे, हज़रत इमाम हुसैन (अलैहिस्सलाम) ने फ़ासिक़-ओ-फ़ाजिर यज़ीद की बैअत से इंकार करके इस्लाम के उसूलों को बचाने का फ़ैसला किया।
मुस्लिम बिन अक़ील की क़ुर्बानी: इमाम हुसैनؑ ने अपने चचाज़ाद भाई हज़रत मुस्लिम बिन अक़ील और उनके दो मासूम बच्चों को कूफ़ा की स्थिति जानने भेजा। वहाँ के लोगों ने ग़द्दारी की, मुस्लिम को गिरफ़्तार किया गया और उन्हें और उनके बच्चों को बेरहमी से शहीद कर दिया गया।
कर्बला का घेराव और पानी की बंदी: इमाम हुसैनؑ को उनके अहले ख़ाना और 72 वफ़ादार साथियों के साथ कर्बला के मैदान में घेर लिया गया। उन पर पानी बंद कर दिया गया, जिसमें छोटे बच्चे और महिलाएँ भी शामिल थीं।
शहादत-ए-उज़्मा: 10 मुहर्रम (यौम-ए-आशूर) को इमाम हुसैनؑ और आपके साथियों को प्यास की हालत में, अत्यंत बेरहमी से शहीद किया गया, जिनमें आपके जवान बेटे अली अकबरؑ, भाई हज़रत अब्बास अलमदारؑ, और छह माह के शिशु अली असग़रؑ शामिल थे। इमाम हुसैनؑ को शहीद करके सिर-ए-मुबारक तन से जुदा किया गया।
ख़ानदान-ए-रसूल की क़ैद: शहादत के बाद, ज़ालिम फ़ौजों ने ख़ेमों को जलाया, और रसूल अल्लाह ﷺ के ख़ानदान की महिलाओं (जिनमें हज़रत ज़ैनबؑ और हज़रत उम-ए-कुलसूमؑ शामिल थीं) और बच्चों को क़ैदी बनाकर कूफ़ा और दमिश्क़ के दरबारों में बे-हुरमती के साथ पेश किया गया। शहीदों के सिरों को नेज़ों पर उठाया गया ताकि अहले बैत की बेइज़्ज़ती की जा सके।
५. बाद के इमामों पर लगातार ज़ुल्म
कर्बला की तबाही के बाद भी ज़ालिम हुक्मरानों ने अहले बैत को चैन नहीं लेने दिया।
इमाम ज़ैनुल आ़बिदीनؑ: आपको क़ैद-ओ-बंद की सख़्तियाँ सहनी पड़ीं और आपने अपनी बाक़ी ज़िंदगी रंज-ओ-ग़म में गुज़ारी, दुआओं के ज़रिए इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं को ज़िंदा रखा।
ज़हर और क़ैद-ओ-बंद: इमाम हुसैनؑ के बाद आने वाले सभी इमामों (इमाम बाक़िरؑ से इमाम हसन अस्करीؑ तक) को अलग-अलग दौर के ज़ालिम हुक्मरानों की तरफ़ से लगातार तकलीफ़ें दी गईं। उनमें से ज़्यादातर को क़ैद-ख़ानों में डाला गया या ज़हर देकर शहीद कर दिया गया।
नतीजा और सबक़
अहले बैत-ए-रसूल अल्लाह ﷺ पर ज़ुल्म-ओ-सितम का यह सिलसिला इस्लाम के इतिहास का सबसे दर्दनाक और ख़ून भरा अध्याय है। यह ख़ानदान-ए-नबुव्वत पर होने वाले ज़ुल्म, उम्मत की बेवफ़ाई, दुनिया-परस्ती और ग़फ़लत का स्पष्ट प्रमाण हैं।
यह ऐतिहासिक घटनाएँ ईमान वालों के लिए हमेशा एक सबक़ रहेंगी, जो हमें यह शिक्षा देती हैं कि रसूल अल्लाह ﷺ की मोहब्बत और हुक्म के मुताबिक़, अहले बैतؑ के साथ सच्ची मोहब्बत, इज़्ज़त और वफ़ादारी का रास्ता अपनाया जाए, क्योंकि इसी में दीन और दुनिया की नजात है




