
*☪️हज़रत अबुज़र رضي الله تعالا عنه बयान करते है के मुजे हुज़ुर नबी ए करीम ﷺ ने सात चीज़ों की नसीहत फरमाई :-*
*(1) “ग़रीब और मिस्कीन के करीब रेहना और उन से मुहब्बत करना।”*
*(2) “माल व दौलत में अपने से कमतर की तरफ देखना, न के अपने से ज़ियादा मालदार की तरफ।”*
*(3) “सिला रहमी करना अगरचे वोह मुंह मोड़े।”*
*(4) “किसी से किसी चीज़ का सवाल न करना।”*
*(5) “हक बात केहना अगरचे (सामने वाले को) कड़वी मालूम हो।”*
*(6) “अल्लाह تبارك و تعالا के मामले में किसी की परवाह न करना।”*
*(7) “ला हव्ला वला कुव्वत इल्ला बिल्लाह (لا حول ولا قوات إلى بالله) पढ़ते रेहना।”*
*👉🏿”येह सब चीज़े अर्श के नीचे एक खज़ाना है उसमें से है।”*
*🌻(मुस्नदे अहमद शरीफ, हदीस नं.20906)🌻*

